शनिवार, 29 जनवरी 2022

चुनाव आयोग ने पत्रकार करणीदानसिंह के सुझाव को माना, लिखा इससे चुनाव प्रक्रिया श्रेष्ठ होगी.

 



सूरतगढ़ 29 जनवरी 2022.
राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग ने वरिष्ठ पत्रकार करणीदानसिंह राजपूत के चुनाव संबंधी एक प्रक्रिया में सुधार करने के  सुझाव को महत्वपूर्ण  मान नोट किया है।
निर्वाचन आयोग ने इस सुझाव की सराहना करते लिखा है कि इससे चुनाव प्रक्रिया श्रेष्ठ होगी।




पत्रकार करणीदानसिंह राजपूत ने प्रत्याशियों के आपराधिक विवरण प्रकाशन प्रक्रिया में महत्वपूर्ण सुझाव 23 जनवरी 2022 को भेजा था। सुझाव में लिखा गया था कि आपराधिक विवरण में केवल भारतीय दंड संहिता की धाराएं प्रकाशित करवा दी जाती है जिससे आम जनता अपराध का समझ नहीं पाती। भा.दं.सं.302 लिखा है तो लिखा जाए हत्या,किसकी, दिनांक, थाना ,अदालत पैंडिंग फैसला आदि।
इसके अलावा आर्थिक अपराध व भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो आदि के अपराध भी शामिल किए जाएं।
चुनाव आयोग द्वारा इसके नोट करने की सूचना पत्रकार राजपूत को 29 जनवरी को मिली।०0०


यह ब्लॉग खोजें