श्रीगंगानगर: जिला कलक्टर रुकमणि रियार ने संभाला पदभार:ऐसे करेंगी कार्य
* करणीदानसिंह राजपूत *
श्रीगंगानगर 20 जनवरी 2022.
भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी श्रीमती रुकमणी रियार ने गुरुवार को श्रीगंगानगर जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट का पदभार संभाल लिया।
कार्यवाहक जिला कलक्टर एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मोहम्मद जुनैद ने श्रीमती रुकमणी रियार को जिला कलक्टर का पदभार संभलवाया।
इस अवसर पर एडीएम प्रशासन श्री भवानी सिंह पंवार, नगर विकास न्यास सचिव डॉ0 हरीतिमा, एसडीएम श्री उमेद सिंह रत्नु, सहायक निदेशक जनसम्पर्क श्री अनिल कुमार शाक्य, सहायक सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी श्री रामकुमार राजपुरोहित सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
* ये रहेगी कार्य पद्धति *
जिला कलक्टर ने कहा कि स्थानीय अधिकारियों और लोगों से मुलाकात के दौरान यहां की समस्याएं मालूम होंगी तो उसी के अनुसार उनका समाधान भी करवाने का प्रयास रहेगा। कोविड महामारी के दौरान राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की जिले में पूर्णतः पालना करवाए जाने को अपनी प्राथमिकता बताते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि आमजन को भी सतर्कता के साथ जागरूक किया जाएगा ताकि बिना वजह उनमें भय ना फैले।
उन्होंने कहा कि जिले में कोविड से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बढ़ाने के साथ-साथ इसकी प्रभावी मॉनिटरिंग और टेस्टिंग पर भी जोर रहेगा। अधिकारियों के साथ मिलकर नियमित रूप से इसकी मॉनिटरिंग करवाई जाएगी। उन्होने आमजन से अपील की है कि कोविड-19 महामारी से बचने के लिए सतर्क व सावधान रहे तथा किसी प्रकार से भयग्रस्त नही होना चाहिए।
--------