सूरतगढ़ के नगरपालिका ईओ विजयप्रतापसिंह राठौड़: 24 जनवरी को कार्यभार ग्रहण करेंगे.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 22 जनवरी 2022.
नगरपालिका में अधिशासी अधिकारी के पद पर विजयप्रतापसिंह राठौड़ को लगाया गया है। राठौड़ यहां सोमवार को कार्यभार ग्रहण करेंगे।
अधिशासी अधिकारी राठौड़ को बाड़ी से सूरतगढ़ स्थानांतरित किया गया है।
सूरतगढ़ में कुछ सालों के बाद वास्तविक अधिशासी अधिकारी की नियुक्ति हुई है। बाड़ी ईओ रहते दो अन्य नगरपालिकाओं का कार्यभार भी राठौड़ को सौंपा गया था।
इससे पहले सूरतगढ़ में कर निर्धारक,अभियंता आदि को ही अधिशासी अधिकारी के रूप में लगाया जाता रहा।
विजयप्रतापसिंह राठौड़ मूल रूप से धौलपुर के कोटरा गांव के रहने वाले हैं। बाड़ी मे कर्तव्य निष्ठ और जन सेवा के लिए अग्रणी रहने वाले अधिकारी के रूप में ख्याति मिली।
०0०