मंगलवार, 18 जनवरी 2022

सूरतगढ़ प्रशासन चौराहे पर यह स्वागत नगरपालिका को पुरस्कार देना चाहिए.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 17 जनवरी 2022.

नगरपालिका बोर्ड सराहना का हकदार है जो प्रशासन चौराहे पर अनगिनत खूशबू और दर्शनीय पुष्पों से स्वागत करता है। यह परिक्षेत्र बहुत महत्वपूर्ण है। यहां अतिरिक्त जिला कलेक्टर, सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट, राजस्व तहसीलदार,सब रजिट्रार,सा.नि.वि के अधिशासी अभियंता आदि के कार्यालय हैं। यहां प्रतिदिन आने वाले हजारों लोग सुगंधित स्वागत पाते हैं।

नगरपालिका इस शोभनीय सराहनीय स्वागत कार्य के लिए पुरस्कार की हक तो रखती है।


* संपूर्ण शहर का बुरा हाल है*





लोग जानना चाहेंगे कि ऐसे स्वागत करने वाली नगरपालिका के अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी कौन हैं?

यहां के अध्यक्ष हैं श्री ओमप्रकाश कालवा और अधिशासी अधिकारी हैं श्री शैलेंद्र गोदारा।०0०








यह ब्लॉग खोजें