भारत सरकार ने जयपुर के सीए शंकर अग्रवाल को पंजाब एण्ड सिंध बैंक में निदेशक बनाया
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 21 दिसंबर 2021.
भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ने आदेश जारी कर जयपुर के चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट शंकर अग्रवाल को सार्वजनिक क्षेत्र की बैंक पंजाब एण्ड सिन्ध बैंक में तीन वर्ष के लिये स्वतन्त्र निदेशक नियुक्त किया है। मंत्री मंडलीय नियुक्ति समिति के सचिवालय से जारी आदेश में श्री अग्रवाल की नियुक्ति की अनुशंषा की गई है।
अग्रवाल वर्तमान में भारत सरकार के उपक्रम हिन्दुस्तान साल्ट लि. एवं सांभर साल्ट लि. में भी लम्बे समय से स्वतंत्र निदेशक के रूप में कार्य कर रहे हैं।
अग्रवाल पूर्व में भी चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट संस्थान दिल्ली में अनेक समितियों में सदस्य, राजस्थान सरकार की राजकीय उपक्रम समिति में तकनीकी निदेशक, जन अभाव अभियोग की राज्य स्तरीय समिति के सदस्य, राजस्थान सरकार की बजट सलाहकार समिति, वित्त सलाहकार समिति एवं वैट सलाहकार समिति में भी सदस्य के रूप में कार्य कर चुके हैं।
वर्तमान में जयपुर की एस. गर्ग एण्ड कंपनी में सीनियर पार्टनर के रूप में कार्य कर रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी में अनेक पदों पर कार्य करने के साथ ही प्रारम्भ काल से ही आरएसएस से जुड़े हैं।०0०