मंगलवार, 21 दिसंबर 2021

कांग्रेस नेता डूंगरराम गेदर का स्वास्थ ठीक: बातचीत में श्रीगंगानगर होना बताया

 



* करणीदानसिंह राजपूत *


सूरतगढ़ 21 दिसंबर 2021.

कांग्रेस के विख्यात नेता डूंगरराम गेदर 

के कुछ देर बेहोशी की घटना होने के बाद  पूर्ण स्वास्थ्य  परीक्षण बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल में किया गया। गेदर से मोबाइल पर हुई बातचीत में बताया कि स्वास्थ्य ठीक है और आज 21 को वे श्रीगंगानगर में हैं। पीबीएम हास्पीटल बीकानेर में स्वास्थ्य की संपूर्ण जांघ के बाद वहां से 17 को सूरतगढ़ लौटे थे।

पंचायत चुनावों के बीच उनका स्वास्थ्य बिगड़ा।

आज श्री गंगानगर जिला मुख्यालय पर सूरतगढ़ पंचायत समिति और श्री गंगानगर जिला परिषद सदस्यों की मतगणना है। गेदर को भी परिणामों पर इंटरेस्ट है लेकिन वे वहां गणना स्थल पर नहीं है, घर पर हैं।०0०

००००००००







यह ब्लॉग खोजें