गुरुवार, 30 दिसंबर 2021

श्रीगंगानगर से किन्नू लेकर रवाना हुई किसान स्पेशल ट्रेन

 



श्रीगंगानगर, 30 दिसम्बर 2021.

* सांसद श्री निहालचंद ने कहा कि गत 70 वषों के इतिहास में पहली बार गंगानगर से किन्नू लेकर विशेष रेल पश्चिम बंगाल सीमा से बांगलादेश के लिए किन्नू रवाना हुए है। इस रेल की सफलता के बाद किन्नू उत्पादकों व कृषि जिंसों के लिए विशेष रेलगाडिया चलाई जाएगी। 

श्री निहालचंद गुरूवार को रेलवे स्टेशन पर किन्नू विशेष रेल को रवाना करने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।


*गंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने किन्नू की विशेष रेल चलाने पर सांसद का आभार व्यक्त करते हुए इस क्षेत्रा के लिए 2022 का तोहफा बताया। उन्होने कहा कि पूर्व में जब बांगलादेश किन्नू भेजने की चर्चा चली तो लगा कि यह काम थोडा मुश्किल है, लेकिन सांसद के प्रयासों से यह काम पूरा हुआ है। उन्होने कहा कि इस विशेष रेल से गंगागनर का देश व दुनिया में नाम होगा।

 

* जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने किन्नू के लिए विशेष रेल चलाने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज खुशी का अवसर है। जिले व प्रदेश के लिए यह गौरव की बात है कि यहां का किन्नू रेल द्वारा बांगलादेश सीमा तक जाएगा। उन्होने किन्नू उत्पादकों व किसानों को विशेष रेल के लिए बधाई दी। 

* नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती करूणा चांडक ने कहा कि किन्नू विशेष रेल चलाने पर आज का ऐतिहासिक दिन है। उन्होने सांसद, विधायक, जिला कलक्टर व रेल अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि पहली बार इस प्रकार की विशेष रेल किन्नू लेकर दूसरे देश की सीमा तक के लिए रवाना हुई है। उन्होने कहा कि इसी प्रकार की विशेष रेल कृषि जिंसों के लिए भी चलाने से किसानों व व्यापारियों को लाभ होगा। 


* इस अवसर पर किन्नू संध के श्री श्री अरविंद गोदारा व सचिव श्री श्यामलाल बगड़िया, श्री आत्माराम तरड, जेडआरयूसीसी सदस्य भीम शर्मा, सर्वश्री हनुमान गोयल, रमजान अली चौपदार, बाबू खां रिजवी, राजकुमार जैन, पाली कौचर, प्रदीप धेरड, बलदेव सिंह बराड, सलीम, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सीताराम बिश्नोई, अपर रेल मण्डल अधिकारी श्री एन. के. शर्मा, सहायक वाणिज्यक अधिकारी श्री जीतेन्द्र शर्मा, मण्डल रेल अभियन्ता श्री मनीश पदमावत सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। ०0०

--------







यह ब्लॉग खोजें