शनिवार, 11 दिसंबर 2021

👌रक्तदान महादान जीवनदान! *करणीदानसिंह राजपूत *



* रक्तदान महादान लिखते हुए मैंने पत्रकारिता जीवन में सैंकड़ों से अधिक समाचार बनाए और अनेक रिपोर्ट लिखी।
*रक्तदान शिविर स्थानों पर भी मौजूद रहने की कोशिश की।
रक्तदान को इसलिए अधिक महत्व दिया जाता है कि आपका दिया हुआ रक्त किसी न किसी के जीवन को बचाने वाला होता है। उस जीवन से उस के परिवार की बहुत सी आशाएं भी बंधी होती है।
*जो जीवन बचता है उसकी दुआएं आशीष शुभकामनाएं मौन होती हैं लेकिन उनमें बहुत शक्ति होती है। यह मैं तो कहता ही हूं बल्कि सारा संसार कहता है।
*आप स्वस्थ हों और रक्तदान करने की उम्र हो तो आपके आसपास लगने वाले  रक्तदान  शिविर में रक्तदान करने के लिए अवश्य पहुंचे।
रक्तदान के बाद आपके विचार और अधिक शक्तिशाली होंगे आपका स्वास्थ्य और अधिक सुधार पर होगा।
*मेरा यह आह्वान आप आगे से आगे पहुंचा सकते हैं।
अपनी स्वेच्छा से रक्तदान करने के लिए आगे आएं। अपने साथियों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करें, जो सहायता आप से हो सकती है वह भी करने में आगे रहें।
धन्यवाद !
करणी दान सिंह राजपूत,
पत्रकार,
(राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय से अधिस्वीकृत)
सूरतगढ़ (राजस्थान) 94143 81356
********







यह ब्लॉग खोजें