शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021

पूनम अंकुर छाबड़ा की राज्यपाल कलराज मिश्र जी से भेंट:शराबबंदी को लेकर भेंट




जयपुर 9 दिसंबर 2021.


शराबबंदी आंदोलन को जनमानस तक पहुंचाने वाली पूनम अंकुर छाबड़ा ने  गुरुवार 9 दिसंबर को राजभवन में महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र जी से मुलाकात की।

 पूनम छाबड़ा के साथ प्रतिनिधि मंडल के पवन जैन, विशाल शर्मा व अंकुर छाबड़ा राजभवन

पूनम अंकुर छाबड़ा ने महामहिम जी से नशामुक्ति अभियान को लेकर मार्गदर्शन प्राप्त किया और उनको अभियान की रूपरेखा से अवगत करवाया। 

महामहिम राज्यपाल जी ने पूनम अंकुर छाबड़ा के द्वारा देश भर में चलाये जा रहे नशामुक्त अभियान की सरहाना की।



दोपहर 1 बजे आरंभ हुई वार्ता में महामहिम राज्यपाल जी ने कहा कि नशा सामाजिक बुराई है। इस बुराई के बारे में सभी को जागरुक किया जाना आवश्यक है। यह न केवल सामाजिक बल्कि आर्थिक प्रतिष्ठा को भी हानि पहुंचाती है। 

पूनम अंकुर छाबड़ा ने उनको बताया कि पूर्व विधायक गुरुशरण छाबड़ा ने इस आंदोलन को आरंभ किया था। अपने प्राणों का बलिदान देकर इस आंदोलन को मजबूत किया। उनके दिखाये गये मार्ग पर वें चल रही हैं और उनको आशा है कि एक दिन पूरा देश का हर वर्ग एक होकर नशामुक्त अभियान में अपनी सहभागिता निभाकर हर प्रकार के नशे से दूर होगा।

राजभवन में सकारात्मक चर्चा हुई। 

पूनम अंकुर छाबड़ा ने मुलाकात के बाद कहा है कि महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र जी ने उनको पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है।०0०

********




यह ब्लॉग खोजें