* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 2 अक्टूबर 2021.
मारवाड़ी युवा मंच शाखा सूरतगढ़ एवं अग्रसेन आयुर्वेदिक हास्पीटल सूरतगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण प्रकल्प के तहत रविवार को कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण कार्य होगा।
प्रकल्प प्रमुख अंकुर गोयल के अनुसार शिविर मे कुल 125 से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं जिसमें से करीब 115 दिव्यांगजन के पैर प्रत्यारोपित किये जायेगें। पहले व दूसरे दिन लिये गये नाप के कृत्रिम पैर चोपड़ा धर्मशाला में ही बनाए जा रहे हैं। इसके लिए आयोजन स्थल चौपड़ा धर्मशाला में ही अस्थायी निर्माण लैब स्थापित की गई। डॉक्टर्स व टेक्निशियन की टीम इस कार्य में जुटी है।
कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण कार्य के साथ ही शिविर का समापन होगा। समापन सामारोह में मुख्य अतिथि वेदप्रकाश लखोटिया पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष(अ.मा.यु.म) हैैै। कार्यक्रम की अध्यक्षता महेश जी सेखसरिया (अध्यक्ष व्यापार मण्डल सूरतगढ़) करेगेें। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सुश्री शताब्दी अवस्थी पैराओलम्पिक(गोल्डमेडलिस्ट)टोक्यो 2018 जयपुर से पहुुंचेंगी। अन्य विशिष्ट अतिथियो में शहर के विभिन्न भामाशाह व समाज सेवी होंगे।
सचिव अंकित कुक्कड़ के अनुसार समारोह में मंच के कोरोना काल से अब तक मंच के सहयोगी दानदाताओ का सम्मान भी किया जायेगा।०0०
******