मालचंद जैन की ओर से 30 सितंबर को इस बाबत सिटी पुलिस थाना में लिखित में शिकायत दर्ज करवाई गई। पुलिस ने इसके बाद घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे देखे। घटना स्थल बीकानेर रोड पर चौहान प्लाजा के पास एक सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद संभावित संज्ञेय अपराध मानते हुए मुकदमा दर्ज किया गया।
मालचंद जैन पुलिस को दी सूचना लिखा है कि वह भोर का संवाददाता और सामाजिक कार्यकर्ता है। सूरतगढ़ की मुसाबी ( भूमि के नाप जोख का विवरण वाला दस्तावेज) में खसरा नंबर 10 12 13 जोहड़ पायतन दर्ज है। इसका का रूपांतरण नहीं किया जा सकता मगर वहां वसंत विहार कॉलोनी क्यों और कैसे आबाद हो गई यह मालुम नहीं। इस अवैध कालोनी बाबत मालचंद के वकील की ओर से नगर पालिका को नोटिस दिया हुआ है। रात को मोबाइल पर घंटी आई। बोलने वाले ने अपना नाम संदीप डांग बताया और जोहड़पायतन मामले को बंद करने के लिए धमकी दी। इसके बाद जब घूमने निकले हुए थे तब अपहरण प्रयास की घटना हुई। इस प्रकरण में अनुसंधान का कार्य सहायक उप निरीक्षक नूरमोहम्मद को सौंपा गया।०0०
*******