भाजपा नेता राकेश बिश्नोई को अपनी हत्या का खतरा!
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ क्षेत्र में जमीन से उपजे नेता राकेश बिश्रोई का फेसबुक पर संदेश है कि अगले दिन वे एक ऐसा स्कैम( छल कपट) लाईव उजागर करेंगे जिनमें लड़कियाँ फंसाई जा रही है। इसके उजागर करने में अपनी जान जाने का खतरा भी बता दिया है। ऐसा खतरा है तो राकेश बिश्नोई को एक बार में ही सभी के नाम उजागर कर देने चाहिए। वे चाहे कोई बड़े व्यक्ति हों, नेता हों,कोई अधिकारी हों,संस्था हो, चाहे उनको किसी की भी शह हो। लड़कियों को फंसाने की दबी दबी खबरें चर्चाओं में पिछले कुछ सालों से आने लगी थी। हर चर्चा में बड़ी संस्था का नाम आता और वह खबर बनती तो संस्था का नाम तो उड़ता घटना ही उड़ जाती। कोचिंग के लिए आने वाले छात्र छात्राओं के आने से सूरतगढ़ में जहां व्यवसाय और शिक्षा क्षेत्र में आमदनी बढी है वहीं विभिन्न अपराध भी बढे हैं। इंतजार करते हैं राकेश बिश्नोई क्या उजागर करते हैं? वैसे सूरतगढ़ में वैश्यावृत्ति, नशा बढने का आरोप लगाते हुए एक धरना उपखंड अधिकारी कार्यालय के आगे चल रहा है।हालांकि नेताओं ने इस गंभीर विषय और धरने पर कोई सहयोग नहीं दिया है और न आवाज उठाई है। इससे अधिक लज्जा और शर्मनाक और क्या होगा?