ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज के बिना सड़क सुरक्षा माह शुरू होगा.70 दिन से पद रिक्त।
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 31 दिसंबर 3025.
सूरतगढ़ में ट्रैफिक पुलिस प्रभारी के बिना ही राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 1 जनवरी 2026 से शुरू होगा। यह पहली बार होगा जब ट्रैफिक पुलिस प्रभारी नहीं होगा। दीपावली के बाद से यानि करीब सवा दो माह ( 70 दिन) से सूरतगढ़ में यह पद खाली है। दीपावली के तुरंत बाद मौखिक आदेश से यहां के ट्रैफिक पुलिस प्रभारी को हटाकर जैतसर पुलिस स्टेशन में लगा दिया गया। एसपी श्रीगंगानगर अमृता दोहन को सब मालुम है और अवगत भी कराया गया लेकिन 70 दिन के बाद भी यहां कोई प्रभारी नहीं लगाया गया। ट्रैफिक पुलिस प्रभारी के न होने से ट्रैफिक व्यवस्था बुरी तरह से फेल हो चुकी है। वाहन चालकों को कोई परवाह नहीं है और इस अनियंत्रित हालत में बच्चों बुड्ढों महिलाओं को सड़कों पर पैदल चलना मुश्किल है। कोई दुर्घटना हुई तो किसकी जिम्मेदारी होगी और किस पर कोई कार्वाई होगी ? एसपी को कोई चिंता नहीं है और सत्ता धारी पार्टी भाजपा नेताओं को भी परवाह नहीं है। इतना छोटा सा काम भी नहीं करवाया जा सकता।
०0०