2026 सर्दी लाया.अब आयेगा सर्दी का आनंद.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़। सन् 2026 के आगमन की पूर्व संध्या पर श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ जिलों सहित बरसात हुई है जिससे सर्दी की बढत हुई है। असल में तो अब तक सूखी सर्दी थी। सूखी सर्दी अनेक बीमारियों का घर मानी जाती है, लेकिन यह बरसात के बाद की सर्दी भी सावधानी रखने वाली होती है। बरसात के बाद सर्दी की ठिठुरन बढती है जिसमें बचाव नहीं रखने पर सर्दी लगने के साथ खांसी जुकाम बुखार हो जाते हैं। बच्चों और वृद्धों को सर्दी से बचाए।
सर्दी की भयानकता से त्वचा को बचाए रखना भी आवश्यक हो जाता है।
* सर्दी बढने से खाने पीने का मजा आता है, यानि आनंद बढ जाता है। ०0०