शुक्रवार, 1 अक्तूबर 2021

सूरतगढ़:कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण चतुर्थ निशुल्क शिविर: सेवा का जोश:उद्घाटन रिपोर्ट:

 





 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 1 अक्टूबर 2021.

मारवाड़ी युवा मंच शाखा सूरतगढ़ एवं अग्रसेन आयुर्वेदिक हॉस्पीटल सूरतगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण प्रकल्प के तहत चौथा कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर चौपड़ा धर्मशाला में आज शुरू हुआ।


शिविर के उदघाटन सामारोह में मुख्य अतिथि रामप्रताप कासनिया विधायक सूरतगढ़, कार्यक्रम अध्यक्ष भरत मून्धड़ा उपाध्यक्ष मुख्यालय (राज.प्रा.मा.यु.म), विशिष्ट अतिथि शिवरतन गोदारा पुलिस उप अधीक्षक सूरतगढ़,  रामकुमार लेघा सिटी थानाथिकारी सूरतगढ़, महावीर सैनी अन्तर्राष्ट्रीय कोच, मनोज अग्रवाल बी.सी.एम.ओ सूरतगढ़ अग्रसेन आयुर्वेदिक हास्पीटल के उपाध्यक्ष  राकेश गुप्ता, डॉ सुनील कुमार उपाध्यक्ष मण्डल-ख(राज.प्रा.मा.यु.म) समाज सेवी सत्यनारायण तावणीयां व सेठ  विजय कुमार लाहोटी शामिल हुए।


प्रकल्प प्रमुख अंकुर गोयल के अनुसार शिविर के पहले दिन 100 से अधिक दिव्यांगजन के रजिस्ट्रेशन हो गए व पैरों के नाप लिये गये।

 कृत्रिम पैरों का निर्माण 2 अक्टूबर से यहां पर  किया जाएगा व 3 अक्टूबर को सभी दिव्यांगजन के कृत्रिम पैर प्रत्यारोपित किये जाने के साथ ही  शिविर का समापन समारोह के रूप में होगा। 

इस शिविर में राजस्थान से ही नहीं अपितु पंजाब, हरियाणा राज्यों के व दूर दूर से दिव्यांगजन लाभ लेने पहुंच रहे है।


शिविर में आने वाले दिव्यांगजन के रहने, भोजन आदि की व्यवस्था भी मंच शाखा द्वारा की गयी है जो कि शहर के दानदाता व समाजसेवी महानुभावों के सहयोग से की गयी है।

शिविर में सभी दिव्यांगजन के विकलांगता पास भी बनाये जा रहे है जिसके लिये शिविर स्थल पर ही ई मित्रा कांउटर की व्यवस्था व विकंलागता पास हेतु चिकित्सा विभाग से अन्य सभी प्रबंध किए गए हैं।

* सभी अतिथियों  ने मंच द्वारा लगाये जा रहे इस चतुर्थ निशुल्क कृत्रिम अंग  प्रत्यारोपण शिविर की प्रशंसा की व इस तरह के शिविर हेतु आगे भी हर सम्भव सहयोग की बात की।

 अध्यक्ष महेन्द्र बैद ने सभी अतिथियों को सम्मान प्रतीक प्रदान कर सम्मानित किया। 

 💐 मारवाड़ी युवा मंच की पूरी टीम पिछले कई दिनों से इस शिविर के लिए जोश से जुटी हुई रही है। शिविर में मंच के कई पदाधिकारियों से मेरी बातचीत हुई। सभी के चेहरे सेवा भाव से मुस्कुरा रहे थे। ०0०


०००००००००००००






यह ब्लॉग खोजें