बीकानेर-श्रीगंगानगर-सरायरोहिल्ला सहित अनेक ट्रेनें रद्द व कुछ ट्रेनों के फेरे घटायेठ
* करणीदानसिंह राजपूत *
श्रीगंगानगर, 7 मई 2021.
कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए तथा कम यात्री भार के कारण विभिन्न रेलसेवाओं को रद्द कर अन्य ट्रेनों के फेरों में कमी की गई है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के उपहाप्रबंधक (सामान्य) व मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण ने बताया कि रद्द की गई रेलसेवाओं (प्रारंभिक स्टेशन से) के तहत गाडी संख्या 02455 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर स्पेशल 09 मई 2021 से तथा गाडी संख्या 02456 बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल 10 मई 2021 से आगामी आदेश तक रद्ध की गई है। उन्होने बताया कि इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04021 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर स्पेशल 11 मई 2021 से, गाडी संख्या 04022 जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल 12 मई 2021 से, गाड़ी संख्या 09233 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर स्पेशल 10 मई 2021 से, गाड़ी संख्या 09234 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 11 मई 2021 से, गाड़ी संख्या 02965 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी स्पेशल 07 मई 2021 से, गाड़ी संख्या 02966 भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 08 मई 2021 से, गाड़ी संख्या 02929 बांद्रा टर्मिनस-जैसलमेर स्पेशल 07 मई 2021 से, गाड़ी संख्या 02930 जैसलमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 08 मई 2021 से, गाड़ी संख्या 09055 वलसाड-जोधपुर स्पेशल 11 मई 2021 से, गाड़ी संख्या 09056 जोधपुर-वलसाड स्पेशल 12 मई 2021 से, गाड़ी संख्या् 09043 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी स्पेशल 13 मई 2021 से, गाड़ी संख्या 09044 भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 14 मई 2021 से, गाड़ी संख्या 09263 पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल 08 मई 2021 से, गाड़ी संख्या 09264 दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर स्पेशल 10 मई 2021 से, गाड़ी संख्या 09415 अहमदाबाद-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल 09 मई 2021 से तथा गाड़ी संख्या 09416 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-अहमदाबाद स्पेशल 11 मई 2021 से आगामी आदेश तक रद्द की गई है।
’कुछ ट्रेनों के फेरों में कमी (प्रारंभिक स्टेशन से) की गई है
उन्होने बताया कि गाड़ी संख्या 02955 मुंबई सेंट्रल-जयपुर स्पेशल रेलसेवा 07 मई 2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को संचालित होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02956 जयपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल रेलसेवा 08 मई 2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर बुधवार, शनिवार एवं सोमवार को संचालित होगी। उन्होने बताया कि गाड़ी संख्या 02957 अहमदाबाद-नई दिल्ली स्पेशल रेलसेवा 07 मई 2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को संचालित होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02958 नई दिल्ली-अहमदाबाद स्पेशल रेलसेवा 08 मई 2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर बुधवार, शनिवार एवं सोमवार को संचालित होगी।00
------------