मंगलवार, 4 मई 2021

श्रीगंगानगर-हरिद्वार इंटरसिटी सहित अनेक ट्रैने हुई रद्द’-कुछ के फेरों को कम किया- कुछ आंशिक रद्द’

 




* करणीदानसिंह राजपूत *

श्रीगंगानगर, 4 मई 2021.

 रेलवे द्वारा कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए तथा कम यात्री भार के कारण विभिन्न रेलसेवाओं को रद्द व उनके फेरों में कमी व आंशिक रद्द किया जा रहा है। 

 उत्तर पश्चिम रेलवे के उपहाप्रबंधक (सामान्य) व मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण ने बताया कि रद्द की गई रेलसेवाओं (प्रारंभिक स्टेशन से) के तहत गाडी संख्या 04712 श्रीगंगानगर-हरिद्वार प्रतिदिन स्पेशल 06 मई 2021 से तथा गाडी संख्या 04711 हरिद्वार-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल 06 मई 2021 से आगामी आदेशो तक रद्ध रहेगी। उन्होने बताया कि इसी प्रकार गाडी संख्या 04833 जयपुर-हिसार प्रतिदिन स्पेशल 07 मई 2021 से, गाडी संख्या 04834 हिसार-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल 07 मई 2021 से, गाडी संख्या 04835 हिसार-रेवाडी प्रतिदिन स्पेशल 08 मई 2021 से, गाडी संख्या 04836 रेवाडी-हिसार प्रतिदिन स्पेशल 06 मई 2021 से, गाडी संख्या 04858 चूरू-सीकर प्रतिदिन स्पेशल 06 मई 2021 से, गाडी संख्या 04857 सीकर-चूरू प्रतिदिन स्पेशल 07 मई 2021 से, गाडी संख्या 04862 चूरू-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल 06 मई 2021 से, गाडी संख्या 04861 जयपुर-चूरू प्रतिदिन स्पेशल 06 मई 2021 से, गाडी संख्या 09774 जयपुर-इंदौर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 07 मई 2021 से, गाडी संख्या 09773 इंदौर-जयपुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 08 मई 2021 से, गाडी संख्या 02923 अजमेर-आगरा फोर्ट प्रतिदिन स्पेशल 06 मई 2021 से तथा गाडी संख्या 02924 आगरा फोर्ट-अजमेर प्रतिदिन स्पेशल 06 मई 2021 से आगामी आदेशों तक रद्ध रहेगी। 

’रेलसेवाओं के फेरो में कमी (प्रारंभिक स्टेशन से)

 उन्होने बताया कि गाडी संख्या 09717 जयपुर-दौलतपुर चैक स्पेशल 07 मई 2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को, गाडी संख्या 09718 दौलतपुर चैक-जयपुर स्पेशल 08 मई 2021 से आगामी आदेश  तक प्रतिदिन के स्थान पर सोमवार, बुधवार व शनिवार को संचालित होगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 02991 उदयपुर-जयपुर स्पेशल 07 मई 2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर मंगलवार, बुधवार व शुक्रवार को, गाडी संख्या 02992 जयपुर-उदयपुर स्पेशल 07 मई 2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर मंगलवार, बुधवार व शुक्रवार को, गाडी संख्या 04717 बीकानेर-हरिद्वार स्पेशल 10 मई 2021 से आगामी आदेश तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर सोमवार को तथा गाडी संख्या 04718 हरिद्वार-बीकानेर स्पेशल 11 मई 2021 से आगामी आदेश तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर मंगलवार को संचालित होगी।

’आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)‘

 उन्होने बताया कि गाडी संख्या 09666 उदयपुर-खजराहो स्पेशल 06 मई 2021 से आगामी आदेश तक आगरा कैंट से खजराहो तक आंशिक रद्द रहेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09665 खजराहो-उदयपुर स्पेशल 08 मई 2021 से आगामी आदेश तक खजराहो से आगरा कैंट तक आंशिक रद्द रहेगी।

------------





यह ब्लॉग खोजें