शुक्रवार, 28 मई 2021
आपातकाल लोकतंत्र सेनानियों की रिट- उच्च न्यायालय जयपुर बेंच द्वारा राजस्थान व भारत सरकार को नोटिस जारी👌
बुधवार, 26 मई 2021
राजस्थान के व्यापारियों दुकानदारों जागो और सारे बाजार खुलने का ज्ञापन अभी दो.
* करणीदानसिंह राजपूत *
राजस्थान में लॉकडाउन 8 जून सुबह तक बढाए जाने की गाइड लाइन में लिखा है कि जहां स्थिति सुधार पर होगी वहां 1 जून से छूट दी जाएगी। राजस्थान में किराना व्यापारियों की दुकानें पहले 5 दिन खुलती थी अब 4 दिन की अनुमति दी गई है लेकिन बाकी दुकानें बंद है और उन में पड़ा हुआ माल रेत गर्द में खराब हो रहा है।
सोमवार, 24 मई 2021
👌 व्यापारी दुकानदार चतुर हैं। व्यंग्य- करणीदानसिंह राजपूत
उनके हाथ हैं मुंह हैं।
सरकार को अधिकारियों को लिख कर दे सकते हैं।
मुंह है जिससे बोल कर सत्ता को कह सकते हैं।
अपने पास के विधायक सांसद को कह सकते हैं।
मगर लिखते नहीं कहते भी नहीं।
क्यों नहीं लिखते क्यों नहीं बोलते?
लिखने बोलने में अपना कुछ खर्च ना हो जाए।
दूसरे लिखें। दूसरे ही बोलें।
अब उनको समझाएं कि लिखने बोलने से कुछ खर्च नहीं है, लिखो बोलो।
👌 क्या मजाक करते हो। ऐसा कभी हुआ है कि खर्च नहीं हो। खर्च तो होता ही है।आज के जमाने में मुफ्त कुछ भी नहीं।
हम नहीं लिखते हम नहीं कहते।
खर्च तो होता ही है, शायद मालुम नहीं पड़ता हो।
ऐसे भोले नहीं कि आप के कहे अनुसार करने लग जाएं।
चलो,मान लें कि आपके लिखने बोलने से कुछ खर्च हो जाता है जो आप नहीं करना चाहते।
फिर ऐसा करो कि जो दुसरे लिखते हैं,उसको फार्वर्ड कर दिया करो।
अरे वाह!
आपने क्या समझा है?
हमारे दिमाग है।
आप फार्वर्ड कराना चाहते हैं।
फार्वर्ड भी कोई मुफ्त में नहीं होता।
उसमें भी खर्च होता है।
आप ये सारी सीखें कितनी भी घुमा फिरा कर बताओ।
हम इन पर चलने वाले नहीं।
आप भी बस!
इतना समय बरबाद किया।
कुछ और कर लेते।
और क्या कर लेते?
बाजार में तो लॉकडाउन लग गया?
( व्यापारियों दुकानदारों की चतुरता को समर्पित)
दि. 24 मई 2021.
**
करणीदानसिंह राजपूत,
पत्रकार,
सूरतगढ़.
94143 81356.
*******
रविवार, 23 मई 2021
मंत्रियों के कौनसी दुकानें व्यवसाय हैं जो लॉक डाउन में बंद रहने से नुकसान होगा?
( राजस्थान सरकार के नियमों से दुकानदारी और व्यवसाय बार बार बंद होने से समाप्त हो रहे है इससे राजस्थान का दुकानदार ही नहीं राजस्थान की अर्थव्यवस्था चौपट हो रही है उस पर चिंतन करते हुए नई गाइड लाईन जारी करे।)
* करणीदानसिंह राजपूत *
मंगलवार, 18 मई 2021
पूर्व जनसम्पर्क अधिकारी फरीदखान का स्वर्गवास राष्ट्रपति स्काउट पदक सम्मानित थे
* करणीदानसिंह राजपूत *
श्रीगंगानगर में जनसम्पर्क अधिकारी रहे श्री फरीदखान जी का आज निधन हो गया। वे कुछ समय से अस्वस्थ थे। उनका अधिकांश सेवा काल श्रीगंगानगर में ही रहा। वे सर्वप्रिय अधिकारी थे। सहायक निदेशक पद से सेवा निवृत्त हुए। मूल रूप में बीकानेर निवासी थे लेकिन श्री गंगानगर में अधिक रहने के कारण इसी मिट्टी से लगाव हो गया। उन्होंने सेवा निवृत्ति के बाद श्री गंगानगर को ही अपना ठिकाना बनाया और पत्रकार कालोनी में निवास बनाया।
वे1963 से भारत स्काउट गाइड आंदोलन से जुड़े। वे सादुल मल्टीपर्पज हा. से. स्कूल,बीकानेर में जब पढ़ रहे थे तब1965 में राष्ट्रपति स्काउट अवार्ड से सम्मानित हुए।
फरीदखान जी से अभी 23 फरवरी 2021 को दिल्ली सरायरोहिल्ला बीकानेर एक्सप्रेस में भेंट हुई थी। वे अपनी बेगम और पुत्र अमित के साथ गंगानगर से बीकानेर जा रहे थे। मैं और पत्नी सूरतगढ़ से बीकानेर जा रहे थे। सूरतगढ़ से लालगढ़ तक हमारी बातें चलती रही थी। उस समय अस्वस्थ ही थे। उच्च रक्तचाप के कारण एक आंख में विकार आया जिसका आपरेशन कराए कुछ दिन ही बीते थे।
पुरानी बातें चली और खूब चली। ऐसा सोचा नहीं था कि उनका इंतकाल इतना जल्दी हो जाएगा।
खुदा उन्हें जन्नत बख्से।
*
दि. 18 मई 2021.
करणीदानसिंह राजपूत,
स्वतंत्र पत्रकार,
सूरतगढ़।
94143 81356.
******
रविवार, 16 मई 2021
सेवा में सजग वीराएं - इंटरनेशनल वीरा केंद्र सूरतगढ़ का जोश भरा सेवा सप्ताह.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 16 मई 2021.
महावीर इंटरनेशनल वीरा केंद्र सूरतगढ़ ने मई माह के दूसरे सप्ताह को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया।
केंद्र सचिव वीरा नेहा बैद ने बताया कि " घर में रहें सुरक्षित रहें" को अपनाते हुए केंद्र की सभी वीराओं ने अपने अपने घरों में भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए परिंडे लगाये।
संस्था के राष्ट्रीय प्रकल्प के तहत सूरतगढ़ वीरा केंद्र ने कच्ची बस्ती की 15 जरूरतमंद महिलाओं को शारीरिक स्वच्छता के लिए सेनेटरी पैडस वितरित किए तथा साथ में सभी को फल भी वितरण किए।
अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के उपलक्ष्य में एक सादे समारोह में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरतगढ़ की अग्रिम पंक्ति के कोरोनावारियर्स नर्सिंग कर्मियों को सम्मान स्वरूप वाटर बोटल देकर उनकी सेवाओं के प्रति आभार व्यक्त किया तथा वीरा केंद्र ने तीन ऑक्सीमीटर भेंट स्वरूप स्वास्थ्य केंद्र को दिए।
जिस तरह कोरोना महामारी के प्रभाव से आज संपूर्ण देश प्रभावित है तथा एक मुश्किल दौर से गुजर रहा है इसमें सबसे ज्यादा इस मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं वे लोग जो रोज कमाने और खाने वाले हैं जिनके पास आय का कोई जरिया नहीं है।जो अपने परिवार वालों को भोजन नहीं उपलब्ध करा सकते हैं। इस विषम परिस्थिति को देखते हुए सूरतगढ वीरा केंद्र ने अक्षय तृतीया पर कच्ची बस्ती में जाकर उन जरूरतमंद लोगों को राशन किट वितरित किए। आगे भी सेवा का यह प्रकल्प जारी रहेगा।
पशुओं को भी नियमित रूप से चारा देने का काम सूरतगढ़ वीरायें कर रही है।
इन सभी कार्यों में संस्था की अध्यक्ष वीरा अंजना सिंह और डॉक्टर पुष्पा सिंह का बहुत बड़ा सहयोग रहा है।
सचिव नेहा बैद, उपाध्यक्ष ममता सारड़ा,सह सचिव अनिशा नौलखा, कोषाध्यक्ष सारिका रांका,पूर्व अध्यक्ष नीतू बैद,निशा सोमानी तथा कविता सावनसूखा आदि सदस्यों ने प्रोजेक्ट को सफल बनाने में अपनी अपनी अच्छी भागीदारी निभाई।
कोविड-19 गाइडलाइन को ध्यान में रखकर इस सभी कार्य को अंजाम दिया गया। इन सेवा कार्यों में आर्थिक सहयोग देने वाले नागरिकों का केंद्र अध्यक्ष वीरा अंजना सिंह ने आभार व्यक्त किया है।0०0
शुक्रवार, 14 मई 2021
कोरोना गाईडलाईन- श्रीगंगानगर जिले में बड़ी संख्या में काटे गये चालान:
* करणीदानसिंह राजपूत *
दि. 14 मई 2021.
पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यन्त ने बताया कि रेड अलर्ट पखवाडे में गाईडलाईन की पालना करवाई जा रही है। 16 अप्रैल के बाद बिना मास्क वालों के 3 हजार नागरिकों के चालान, सार्वजनिक स्थल पर थूंकने पर 2 हजार लागों का चालान तथा सामाजिक दूरी नही रखने पर 8500 के चालान काटे गए। अन्तर्राज्यीय सीमा पर चार नाके लगाए गए है, जहां आरटीपीसीआर रिपोर्ट देखी जाती है। अनावश्यक घूम रहे 470 व्यतियों को क्वारेन्टीन किया गया है। ०0०
व्यापारियों पर डंडे का शासन नहीं, आपदाओं में ये प्रथम पंक्ति के राष्ट्र रक्षक होते हैं
* करणीदानसिंह राजपूत *
***** प्रधानमंत्री और राज्यों के मुख्यमंत्री सहायता कोषों में व्यापारिक संस्थाओं के दान भेंट सबसे अधिक मिले हुए हैं। *****
सरकार के पास व्यापारियों दुकानदारों का चालान करने दुकानें सीज करने के लिए कर्मचारियों की अधिकारियों की फौज है लेकिन कॉविड वैक्सीनेशन सेंटरों पर भीड़ व्यवस्था के लिए दो तीन कर्मचारी नहीं है।
प्रशासन के पास डंडा है लेकिन दिमाग नहीं है।दिमाग होता तो वैक्सीनेशन सेंटरों पर भीड़ को सही तरीके से बिठाने और क्रम आने पर वैक्सीनेशन कमरे में प्रवेश का उचित प्रबंध होता।
वैक्सीनेशन सेंटरों पर घंटों तक पंक्ति/ पंक्तियों में जिस तरह से एक दूसरे से स्पर्श करते सटे हुए खड़े होते हैं जिससे तो संक्रमण का खतरा ही है।
सरकार लोकडाउन लगाकर मास्क और 2 गज की दूरी रखने की गाईडलाइन बना कर निश्चिंत है कि इससे कोरोना की कड़ी तोड़ने में सफलता मिलेगी। लेकिन वैक्सीनेशन सेंटरों पर जो अव्यवस्था है उसे देख कर तो लगता है कि
कोरोना की कड़ी तोड़ने में कमजोरी रहेगी।
अब 18 से ऊपर तक को टीकाकरण की घोषणा हो गई है तो वैक्सीनेशन सेंटरों पर भीड़ का आना सही है। आने वाली भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए प्रबंध नहीं है और इस पर विचार भी नहीं किया गया।
सरकार के पास दुकानदारों व्यापारियों का चालान करने जुर्माना वसूल करने,दुकानों को सीज करने आदि के लिए कर्मचारियों की फौज है,लेकिन वैक्सीनेशन सेंटरों पर भीड़ को उचित रूप से बिठाने और क्रम आने पर वैक्सीनेशन कमरे में प्रवेश कराने के लिए आवश्यक दो तीन या पांच कर्मचारी नहीं है।
सरकार के विभागों के कार्यालयों की संख्या हर स्थान पर कमसे कम पांच और अधिक में बीस पचास तक में बीस से एक सौ तक कर्मचारी हैं लेकिन उनमें से वैक्सीनेशन सेंटरों पर भीड़ को सही बैठाने के लिए दो तीन या पांच कर्मचारी नहीं है।
सही रूप में कहा जाए तो कर्मचारी तो हैं लेकिन सरकार के पास दिमाग नहीं है। दिमाग होता तो यह व्यवस्था की जाती। दिमाग होता तो नगरीय क्षेत्रों में स्थानीय निकाय को ही निर्देशित कर दिया जाता कि वैक्सीनेशन सेंटरों पर भीड़ को व्यवस्थित करने बैठाने की रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था के लिए कर्मचारी लगाएं।
जिला, उपखंड, तहसील, ग्राम पंचायत स्तर पर जहां वैक्सीनेशन सेंटर हैं वहां के अधिकारी ही आपदा काल की ड्यूटी लगा दें।
बैंकों में टोकन व्यवस्था चलती है उसी प्रकार की व्यवस्था वैक्सीनेशन सेंटरों पर हो। व्यक्ति के आने पर उसे क्रमांक लिखा कागजी टोकन दे दिया जाए और नाम आईडी लिख लिए जाएं। व्यक्ति को पंक्ति में खड़ा नहीं किया जाए। बैठने की दूरी के हिसाब से व्यवस्था की जाए। वैक्सीनेशन कमरे में क्रम के अनुसार प्रवेश कराया जाए। इससे सटकर खड़े नहीं होना पड़ेगा। संक्रमण के खतरे से तो बचाव होगा।
सरकार ने सेंटरों पर वैक्सीनेटर एक एक लगा रखे हैं। इनकी संख्या भी बढाई जानी चाहिए।
प्रशासन ने वैक्सीनेशन सेंटरों पर व्यवस्था करने कराने में समाजसेवी संस्थाओं से सहयोग नहीं मांगा। अनेक समाजसेवी संगठन और क्लब आपदा काल में धनराशि और उपकरण उपलब्ध कराते रहे हैं और कोरोना आपदा में भी संस्थाएं भरपूर सहयोग कर रही हैं। प्रशासन को इन संस्थाओं से सहयोग मांगना चाहिए। संस्थाएं तो इशारा करते ही कार्य करने को तत्पर हैं।
* सरकार को कोरोना चेन तोड़ने के लिए वह हर कार्य रोकना चाहिए जिसमें व्यक्ति सट कर खडे़ होते हैं। चाहे राजकीय हों चाहे निजी हों। भेंट पुरस्कार सम्मान में भी सट कर खडे़ होने पर रोक होनी चाहिए और सरकारी कर्मचारियों अधिकारियों को सख्त पाबंद किया जाना चाहिए।
* इस लेख के माध्यम से एक बात रख रहा हूं कि दुकानों आदि का समय सप्ताह में 5 दिन सुबह 6 बजे से 11 बजे तक है। दुकानदार सामान समेटता है और पांच दस मिनट ऊपर हो जाते हैं तो चालान और सीज करने में देरी नहीं। समय के बाद पन्द्रह मिनट तक चालान होना ही नहीं चाहिए।अधिक समय आधा घंटा हो जाए तब चालान हो सकता है। व्यापारियों दुकानदारों पर डंडे से शासन नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि प्रधानमंत्री और राज्यों के मुख्यमंत्री सहायता कोष में इनकी संस्थाओं के ही दान भेंट सबसे अधिक मिले हुए हैं। इनको हर समय घुड़काएं नहीं। आपदाओं में ये भी अग्रिम पंक्ति के राष्ट्र रक्षक हैं।०0०
सामयिक लेख. दि 14 मई 2021.
करणीदानसिंह राजपूत,
स्वतंत्र पत्रकार ( राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय से अधिस्वीकृत)
सूरतगढ़ ( राजस्थान )
94143 81356.
********
गुरुवार, 13 मई 2021
स्काउट गाइड पक्षियों के दाना पानी का प्रबंध करने आगे आए.
* करणीदानसिंह राजपूत *
श्रीगंगानगर, 13 मई 2021. हिन्दुस्तान स्काउट एण्ड गाइड राजस्थान राज्य के रोवर रेंजर लाॅक डाउन के दौरान बेजुबान पशु पक्षियों के लिए दाने पानी की व्यवस्था जिला आॅग्रेनाइजर श्री सन्दीप मांझू के मार्गदर्शन में अनूपगढ़ ब्लाक में रोवर और रेंजर्स ने विभिन्न गावों में पक्षियों के लिए परिंडे बांधे, ब्लाक श्री सचिव सत्तार खान ने बताया की रोवर रेजंर्स इन परिंडे में प्रतिदिन पानी व दाना डालने का संकल्प लिया। रेंजर लीडर कोमल, चुचरा, रमनदीप कौर, वीना, ज्योति, अनु, सुलोचना, मनीषा बिश्नोई, कान्ता, रोवर सुनील, कडेला, गोपाल, विशाल, नमन, बीरबल ने इस नेक कार्य के लिए ग्रामीणों को भी प्रेरित किया व लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक कियाए रोवर रेंजर्स लगातार कोरोना काल में प्रशासन का सहयोग कर रहे है।
उन्होंने बताया कि संगठन द्वारा पूरे प्रदेश में निःशुल्क मास्क वितरण, वैक्सीन के लिए जागरूकता, रंगोली से जागरूकता, पुलिस और अस्पताल प्रशासन का सहयोग, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता, काढ़ा वितरण, घर घर जाकर सर्वे कार्य आदि किये जा रहे हैं। वैक्सीनेशन के प्रचार प्रसार के कार्य पर जोर दिया। साबुन से बार-बार हाथ धोने, 2 गज दूरी बनाए रखने व मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया गया। 0०0
बुधवार, 12 मई 2021
श्रीगंगानगर,बीकानेर, अजमेर, जोधपुर,दिल्ली,बठिंडा आदि से जुड़ी गाड़ियां रद्द, फेरे कम,ताजी सूची
श्रीगंगानगर, 12 मई 2021.
उत्तर पश्चिम रेलवे के उपहाप्रबंधक (सामान्य) व मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण ने बताया कि विभिन्न रेल सेवाओं को रद्ध करने के साथ ही कुछ रेल सेवाओं के फेरे में कमी की गई।
उन्होने बताया कि रद्द रेलसेवाओं के (प्रारंभिक स्टेशन से) तहत गाडी संख्या 02473 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 17 मई 2021 से, गाडी संख्या् 02474 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर.स्पेशल 18 मई 2021 से, गाड़ी संख्या 02486 श्रीगंगानगर-नांदेड स्पेशल 15 मई 2021 से, गाडी संख्या 02485 नांदेड़-श्रीगंगानगर स्पेशल 17 मई 2021 से, गाड़ी संख्या 02440 श्रीगंगानगर-नांदेड़ स्पेशल 14 मई 2021 से, गाड़ी संख्या 02439 नांदेड़-श्रीगंगानगर स्पेशल 16 मई 2021 से आगामी आदेश तक रद्ध रहेगी।
उन्होने बताया कि विभिन्न रेलसेवाओं के तहत विभिन्न रेलसेवाओं के फेरों में कमी (प्रारंभिक स्टेशन से) की गई है, जिसके तहत गाड़ी संख्या 02065 अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल 14 मई 2021 से आगामी आदेश तक सप्ताह में 5 दिन के स्थान पर सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को, गाड़ी संख्या 02066 दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर स्पेशल 14 मई 2021 से आगामी आदेश तक सप्ताह में 5 दिन के स्थान पर सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को, गाड़ी संख्या 02458 बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल 15 मई 2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर बुधवार व शनिवार को, गाड़ी संख्या 02457 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर स्पेशल 17 मई 2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर शुक्रवार व सोमवार को, गाड़ी संख्या 02443 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर स्पेशल 16 मई 2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर गुरुवार व रविवार को, गाड़ी संख्या 02444 जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल 17 मई 2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर शुक्रवार व सोमवार को, गाड़ी संख्या 02471 श्रीगंगानगर-दिल्ली स्पेशल 17 मई 2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर सोमवार व बुधवार को, गाड़ी संख्या 02472 दिल्ली-श्रीगंगानगर स्पेशल 18 मई 2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर मंगलवार व गुरूवार को, गाड़ी संख्या 04731 दिल्ली-बठिंडा स्पेशल 17 मई 2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर सोमवार व बुधवार को तथा गाड़ी संख्या 04732 दिल्ली-बठिंडा स्पेशल 18 मई 2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर मंगलवार व गुरूवार को संचालित होगी।
***(((((******
श्रीगंगानगर जिले के गांवों में ढोल बजाकर कोरोना गाइडलाइन का प्रचार शुरू.गांवों में मिले कोरोना संदिग्ध
* करणीदानसिंह राजपूत *
श्रीगंगानगर, 12 मई 2021.
जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्र में कोविड-19 को लेकर डोर-टू-डोर सर्वें किया गया। प्रथम चरण के सर्वें में दो लाख 87 हजार घरों में से 99.5 प्रतिशत घरों का सर्वें किया गया। जिनमें से 10391 नागरिक आईएलआई के संदिग्ध रोगी मिले, जिनमें से 8 हजार 480 को उपचार किट दे दी गई है तथा शेष नागरिकों को भी मेडिकल किट देने के लिये चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार मीणा ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार प्रथम चरण सर्वे के बाद दूसरे चरण का सर्वें भी प्रारम्भ कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी तथा जिला चिकित्सालय में रोगियों के दवाब को देखते हुए विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे गांवों में ऐसे भवन चिन्हित करें जहां पर जरूरत पड़ने पर रोगियों को होम आईसोलेशन किया जा सके। ग्रामीण क्षेत्र में सामुदायिक भवन, विधालय या अन्य कोई राजकीय भवन जो उपयुक्त हो, का चयन किया जाये।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में धार्मिक संस्थानों में लगे लाउडस्पीकर के माध्यम से कोविड-19 के बचाव को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है तथा पुरानी परम्परागत पद्धति ढ़ोल बजाकर भी ग्रामीण जनों को जागरूक किया जा रहा है तथा मुन्यादी करवाई जा रही है कि आमजन मास्क का प्रयोग करें, अपने घरों से अनावश्यक बाहर न निकलें, दूरी बनाकर रखें, साबुन से बार-बार हाथ धोयें तथा टीकाकरण की अवश्य करायें, की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 192 वाहनों से जिनमें थ्री व्हीलर, ई-रिक्शा व ट्रेक्टर शामिल है, के द्वारा आमजन को जागरूक किया जा रहा है।
श्री मीणा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में जो स्वच्छताग्रही कार्य कर रहे है, उन्हें वीसी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जायेगा। ये स्वच्छताग्रही घर-घर जाकर आमजन को बार-बार हाथ धोने, हाथ धोने का तरीका, शौचालय का उपयोग, उपयोग के समय मास्क लगाये रखना, वातावरण को सेनेटाईज करना इत्यादि जानकारियां दी जायेगी। ०0०
-----------
ग्राम पंचायत लालगढ़ का नगरपालिका में गठन-आपत्ति हो तो 19 मई तक दे सकते हैं
* करणीदानसिंह राजपूत *
श्रीगंगानगर, 12 मई 2021.
जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने बताया कि राज्य सरकार की अधिसूचना द्वारा ग्राम पंचायत लालगढ़ का नगरपालिका में गठन कर दिया गया हैै, जिसमे प्रभावित ग्राम पंचायतों के सम्पूर्ण क्षेत्र या आंशिक भाग को शामिल किये जाने के कारण संबंधित जिला परिषद, पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत के वार्डो का आरक्षण प्रभावित हो गया है।
अधिसूचना अनुसार राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 ( 1994 का अधिनियम संख्या 13) की धारा- 98 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य सरकार द्वारा राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा-12(2), 13(2) व 14(2) तथा राजस्थान पंचायती राज (निर्वाचन) नियम, 1994 के नियम 3 व 4 के तहत यथा जिला परिषद व पंचायत समिति, ग्राम पंचायतो के वार्डो (एकल सदस्य निर्वाचन क्षेत्रो) का पुनर्गठन, पुनर्सीमांकन, पुनर्निर्धारण एवं प्रकाशन करने हेतु संबंधित जिला कलक्टर को अधिकृत करते हुए प्राधिकृत अधिकारी घोषित किया गया है, इसी के अनुरूप प्रारूप अधिसूचना जारी की गई है।
जिला कलक्टर ने बताया कि उक्त अधिनियम की धारा-12(2), 13(2) व 14(2) तथा राजस्थान पंचायती राज (निर्वाचन) के नियम 3 व 4 के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए पंचायती राज विभाग के अनुसार श्रीगंगानगर जिले की पंचायत समिति सादुलशहर के वार्डो (एकल सदस्य निर्वाचन क्षेत्रों) का पुनर्गठन, पुनर्सीमांकन , पुनर्निर्धारण करने का विचार रखता हूँ, जिसका प्रारूप के प्रकाशित होने की अवधि 19 मई 2021 तक जनसाधरण से आपत्तियां प्रस्तुत करने हेतु एतद द्वारा यह प्रकाशन किया जाता है। उक्त अवधि की समाप्ति से पूर्व कोई भी व्यक्ति अपनी आपत्तियां जिला कलक्टर के कार्यालय अथवा ई-मेल आई डी dmpanchyatsgnr@gmail.com पर प्रस्तुत कर सकता है।०0०
*****





















































