शुक्रवार, 9 अप्रैल 2021

श्री गंगानगर- नये जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने कोरोना बचाव बाबत क्या कहा? जानिए।





 * करणीदानसिंह राजपूत *

श्री गंगानगर 9 अप्रैल 2021.

जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने आमजन से अनुरोध किया है कि कोविड-19 की दूसरी लहर बहुत ही भयावह व खतरनाक है। दूसरी लहर के बढ़ने की गति भी बहुत तेज है। इससे बचने के लिये सरकार द्वारा जो एडवाईजरी जारी की गई है तथा इसके लिये जो अप्रोप्रीएट बिहेवियर है, की पालना की जायें तथा सरकार द्वारा जारी प्रोटोकाॅल निर्धारित किया गया है, की किसी भी सूरत में अवहेलना न हो तभी जाकर इस महामारी से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के साथ-साथ जनजागरण व प्रोटोकाॅल की पालना नितांत आवश्यक है। 

********




-----------

यह ब्लॉग खोजें