रविवार, 4 अप्रैल 2021

श्रीगंगानगर: श्री वीरेंद्र बैद को महावीर इंटरनैशनल के अध्यक्ष का दायित्व*

 



श्रीगंगानगर, 4 अप्रेल 2021.

सामाजिक कार्यकत्र्ता वीरेंद्र बैद महावीर इंटरनैशनल की स्थानीय इकाई के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। 

 बैद पूर्व में भी इस दायित्व को संभाल चुके हैं।


 अर्जुन वधवा एवं राजेश झूंथरा चुनाव अधिकारी थे। संस्था के वृद्धाश्रम में रविवार को इस आशय की घोषणा के बाद बैद ने आभार जताते हुए कहा कि सभी के सहयोग से समाज हित का सिलसिला जारी रखा जाएगा।


वीरेंद्र बैद महावीर इंटरनैशनल की शासकीय परिषद के सदस्य, लायन्स क्लब के अध्यक्ष एवं रीजन चेयरमैन भी रह चुके हैं। जिला बाल कल्याण समिति एवं जिला परिवार कल्याण समिति के अध्यक्ष तथा उपभोक्ता संरक्षण न्यायालय, लोक अदालत एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य के रूप में भी बैद के कार्य सराहनीय रहे हैं।00

*********




यह ब्लॉग खोजें