- करणीदानसिंह राजपूत -
सूरतगढ़ 7 अप्रैल 2021.
प्रसिद्ध ईंट भट्ठा मालिक महावीर कोठारी का आज करीब 10 बजे निधन हो गया।
वे 31 मार्च की शाम को अपने ईंट भट्ठे के एक गहरे गड्ढे में गिरने से सिर की चोट से गंभीर घायल हो गए और दुर्घटना के बाद से बेहोश रहे। उनके होश में आने का इंतजार किया जाता रहा।
उनका उपचार घटना के बाद से श्री गंगानगर के टांटिया हास्पीटल में चल रहा था और उपचार के दौरान आज निधन हो गया।
महावीर कोठारी करीब 72 वर्ष के थे।
दुर्घटना उनके भट्ठे पर 31 मार्च 2021 की शाम को करीब 6 -साढे छह के समय हुई थी।
वे असावधानी से फिसल गए और गहरे गड्ढे में गिर गए थे। भट्ठे पर काम करने वालों ने उन्हें निकाला। उनके गिरने पर सिर के अलावा भी चोटें लगी थी।
उन्हें सूरतगढ़ में एपेक्स मल्टीस्पेशलिटी हास्पीटल में पहुंचाया गया और इसके तुरंत बाद गंगानगर लेजाया गया था।
महावीर कोठारी जी के पुत्र पवन कोठारी से मेरी दुर्घटना के पांचवे दिन दोपहर बाद 2-25 मोबाइल वार्ता हुई थी। पवन कोठरी ने उनके सिर में गंभीर चोट लगने से कोमा में होना बताया था।
माहेश्वरी समाज में कोठरी कुटुम्ब काफी बड़ा और समाजसेवी और धर्मप्रेमी है।
इस परिवार में महावीर कोठरी के घायल होने से सभी मिलने वाले ईश्वर से प्रार्थना कर रहे थे कि उनको शीघ्र स्वस्थ करें।
होनी प्रबल है।
- परमब्रह्म मोक्ष प्रदान करें। यही प्रार्थना है।-