कोरोना वाॅरियर्स का सम्मान - श्रीगंगानगर सूचना केन्द्र के अधिकारी, कर्मचारी हुए सम्मानित
श्रीगंगानगर, 25 नवम्बर 2020.
कोविड-19 के दौरान लाॅकडाउन से लेकर अनलाॅक तथा विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रमों में बढ़-चढ कर भाग लेने वाले एवं आमजन की सेवा के संदर्भ में श्री रूद्र हनुमान सेवा समिति श्रीगंगानगर द्वारा कोरोना वाॅरियर्स का सम्मान किया जा रहा है।
इसी संदर्भ में बुधवार को सूचना केन्द्र में सहायक निदेशक श्रीमती ऋतु सोढ़ी, सहायक सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी श्री रामकुमार राजपुरोहित एवं कम्प्यूटर आॅपरेटर सुश्री रिचा शर्मा को कोरोना वाॅरियर्स का सम्मान दिया गया। पुष्प गुच्छ के साथ कोरोना वाॅरियर्स का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के अधिकारी, कर्मचारी लाॅकडाउन से लेकर कोविड-19 के तहत अब तक समस्त गतिविधियों में जिला प्रशासन के साथ खड़े रहकर आमजन को कोविड से संबंधित त्वरित सूचनाएं प्रेषित करने, आमजन को कोविड को लेकर जागरूक करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई है। लाॅकडाउन के दौरान जब नागरिक घरों मे थे, तब सूचना जनसम्पर्क के अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी आवश्यक सेवाओं के साथ अपने उतरदायित्व को निभाने में जुटे हुए थे।
रूद्र हनुमान सेवा समिति के श्री गुरू अर्जुनदास जी व अनुज मल्होत्रा ने अब तक गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर के कोरोना वाॅरियर्स का सम्मान किया है। यह संस्था लाॅकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को भोजन व राशन उपलब्ध करवाने के साथ-साथ जरूरतमंद छात्रों को किताबें तथा आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध करवाई गई।
-----------