शुक्रवार, 27 नवंबर 2020

सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय की टीम ने लोगों को मास्क वितरित किए

 




श्रीगंगानगर, 27 नवंबर 2020.

सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय श्रीगंगानगर द्वारा शुक्रवार को कोडा चौक पर 50 लोगों को मास्क वितरित किए गए । 

सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के सहायक निदेशक श्रीमती ऋतु सोढी व सहायक जनसम्पर्क अधिकारी श्री राम कुमार पुरोहित ने मीडिया जन के साथ सभी को मास्क वितरित किए। आस पास की सभी दुकानों में मास्क वितरित करते हुए लोगों को समझाइश की गई कि बिना मास्क पहने घर से बाहर नहीं निकलें।

 जिला कलेक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा द्वारा जिले में नो मास्क नो एक्जिट अभियान चलाया जा रहा है और वर्तमान में कोरोना की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए मास्क पहनना नितांत आवश्यक है। नगर परिषद आयुक्त श्रीमती प्रियंका बुडानिया द्वारा सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय को कपड़े के बने डबल लेयर मास्क दिए गए हैं जिसे कभी भी धोकर दोबारा पहना जा सकता है। कोडा चौक पर सुबह शाम मजदूरों की बड़ी तादाद में उपस्थिति रहती है, इसे देखते हुए सूचना एवं जनसम्पर्क व मीडियाकर्मियों ने मास्क वितरित करते हुए उन्हें समझाया व शपथ दिलायी कि बिना मास्क पहनें वे घर से बाहर नहीं निकलेंगे। 

*******



यह ब्लॉग खोजें