शुक्रवार, 20 दिसंबर 2019

सूर्य की यह छवि - करणीदानसिंह राजपूत, 20 दिसंबर 2019. शाम 5 बजे. सूरतगढ़



सूरतगढ़ क्षेत्र में सुबह का भयानक कोहरा दोपहर तक कुछ खत्म हुआ मगर सर्दी की ठिठुरन नहीं गई। 


सूरज भगवान के दर्शन भी कुछ कुछ हो पाए। ऐसे लग रहा था कि वे एक पलक खोल कर देख रहे हैं और पलक को तुरंत बंद भी कर लेते हैं। आप भी देखेंं। 

********




यह ब्लॉग खोजें