सोमवार, 23 दिसंबर 2019

पूर्व विधायक राजेंद्र भादू व 2 भाइयों की कटले कोठी के भूखंडों की जांच के आदेश


* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 23 दिसंबर 2019.
नगर पालिका की ओर से पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह भादू एवं उनके दो भाइयों रविन्द्र और देवेंद्र के कटले और कोठी के समस्त भूखंडों की जांच के आदेश दिए गए हैं। यह शिकायत सरदार निजरसिंह ने की है जिसमें कोठी का गेट सड़क पर होने का आरोप भी है। इस शिकायत पर पालिका स्तर पर जांच के आदेश होने की सूचना है। अधिशासी अधिकारी लालचंद सांखला की ओर से आदेश दिए गए।
विदित रहे की नगरपालिका की ओर से मुख्य बाजार बीकानेर रोड पर बन रहे शंपिंग काम्प्लेक्स को 13 दिसंबर को सीज किया था और यह कार्रवाई लालचंद सांखला ने ही की थी। कटला अभी तक सीज स्थिति में ही है। इसी दौरान सरदार निजरसिंह ने एक शिकायत दि. 17 दिसम्बर 2019 को की जिसमें कटले और कोठी के भूखंडों की जांच की मांग थी। 

यह चर्चा भी गर्म है की भादू कटले को सीज कराने में कोई बड़ा हाथ है, अन्यथा इसी के आसपास ही क ई निर्माण हुए हैं जो पालिका की नजर में हैं जिनपर कार्रवाई नहीं हुई। केवल भादू कटला निशाने पर आया।
०००





यह ब्लॉग खोजें