** करणीदानसिंह राजपूत **
- मोदी की खास उपलब्धि?
- सबको खड़ा कर रखा है।
- गुजरात का सीएम बना तो बनता ही चला। सीएम की कुर्सी अपनी ईच्छा तक अपने पास रखी। अपनी ईच्छा से छोड़ी।
-ओह! तो अब पीएम की कुर्सी पर अपनी ईच्छा तक बैठेगा।
-समझ में आया मगर देर से।
-फिर भी कब तक बैठेगा?
-जब तक मोदी की ईच्छा।
-ऐसा कैसे हो सकता है? भगवान चाहेगा फिर कैसे रहेगा?
-वह साथ है।
*************