मंगलवार, 15 जनवरी 2019

श्री गंगानगर:नहरों को क्षति पहुंचाने वाले पेड़ों को हटाया जाएगा


15-1-2019.पहले चिन्हित किया जायेगा। चिन्हिकरण में तीन तरह की लाल, नीला व हरे रंग की श्रेणियां बनाई जाये। सर्वप्रथम रैड श्रेणी में वे पेड जो बिल्कुल नहर के पट्डे के उपर है तथा कभी भी नहर को क्षति पहुंचा सकते है। जिला कलेक्टर ने वन विभाग को भी सर्वें करने के निर्देश दिये। जल संसाधन विभाग आगामी सात दिवस में चिन्हिकरण का कार्य करेगा। ऐसे पेडों को हटाने के लिये नियमानुसार स्वीकृति के बाद हटाये जायेगें।

यह ब्लॉग खोजें