सूरतगढ विधायक ग्रुप का वार्डों में भाजपा वास्ते जनसंपर्क अभियान
- करणीदानसिंह राजपूत-
सूरतगढ।
विधानसभा चुनाव से पूर्व भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजेंद्र सिंह भादू ग्रुप की ओर से जनसंपर्क अभियान शुरू है।
जनसंपर्क अभियान में विधायक राजेंद्र सिंह भादू के पुत्र अमित भादू नगर पालिका मंडल के उपाध्यक्ष पवन ओझा ओझा व अन्य एक दो पदाधिकारी वार्ड में घर घर पर अपनी पहुंच दर्ज करवा रहे हैं।इस जनसंपर्क में वार्ड के पार्षद और वार्ड के कुछ प्रमुख लोग शामिल होते हैं। इस जनसंपर्क में विधायक राजेंद्र भादू के चित्र का का पत्र दिया जाता जाता है लेकिन वोट भारतीय जनता पार्टी को ही देने का आग्रह किया जा रहा है।
इस अभियान में नागरिकों की ओर से विभिन्न प्रकार की समस्याएं भी सामने रखी गई है। कुछ दिन पूर्व यह अभियान वार्ड नं 23 में चला जहां लोगों ने पेयजल की समस्या से अवगत कराया। अमित भादू और पवन ओझा ने बताया कि उच्च जलाशय टंकी का निर्माण पूर्ण होने के बाद यह समस्या इस वार्ड में में नहीं रहेगी और पानी का वितरण प्रतिदिन होने लगेगा। अमित भादू का कहना था कि कहना था कि का कहना था कि कहना था कि जनसंख्या बढ़ोतरी के कारण और पेयजल कनेक्शन निरंतर बढते हुए काफी होने के कारण पेयजल की समस्या आने लगी है जिसे शीघ्र ही दूर कर दिया जाएगा।ःः