शुक्रवार, 10 अगस्त 2018

श्रीगंगानगर-नांदेड़ के लिये साप्ताहिक ट्रेन शनिवार11अगस्त से:लोगों में हर्ष


* सांसद श्रीनिहालचंद रेल को 10 बजे हरी झण्डी दिखाकर करेगें रवाना*

श्रीगंगानगर, 10 अगस्त 2018. सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री निहालचंद के प्रयासों से बीकानेर से हुजूर साहिब नांदेड़ के लिये चलने वाली साप्ताहिक गाड़ी संख्या 17623/17624 का विस्तार रेल विभाग की ओर से श्रीगंगानगर तक कर दिया गया है। 

जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य श्री भीम शर्मा ने बताया कि 11 अगस्त 2018 शनिवार को श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 1 पर आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत प्रातः 9 बजे होगी, जिसमें सांसद श्री निहालचंद प्रातः 10 बजे हरी झण्डी दिखाकर इस गाड़ी को नांदेड़ के लिये रवाना करेंगे।

 उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 17624 प्रातः 10 बजे श्रीगंगानगर से रवाना होने के बाद श्रीकरणपुर, रायसिंहनगर, सूरतगढ़ के रास्ते अपरांत 3.30 बजे बीकानेर पहुंचने के बाद नोखा, नागौर, मेड़ता रोड़ जंक्शन, जोधपुर जंक्शन, लूणी जंक्शन, पाली मारवाड़, मारवाड़ जंक्शन, फालना, सिरोही रोड़, आबू रोड़, पालनपुर जंक्शन, मेहसाना जंक्शन, अहमदाबाद जंक्शन, नदियाड़ जंक्शन, आणंद जंक्शन, बडोदरा जंक्शन, भरूच जंक्शन, सूरत, नंदूरवार, आमलनेर, जलगांव जंक्शन (महाराष्ट्र), भूसावल जंक्शन, अकोला जंक्शन, वासिम, हिंगोली, डक्कन, बासमत व पूर्णा जंक्शन होते हुए सोमवार-मंगलवार मध्य रात्रि 2.45 बजे हुजूर साहिब नांदेड़ पहुंचेगी। 

वापसी में गाड़ी संख्या 17623 नांदेड़ से प्रत्येक गुरूवार को प्रातः 9 बजे रवाना होकर इसी मार्ग से  करीब 1991 किलोमीटर का सफर पूरा कर शुक्रवार-शनिवार मध्य रात्रि 2 बजे श्रीगंगानगर पंहुचा करेगी। 

श्रीगंगानगर से नांदेड़ के लिये जाने वाली यह ट्रेन सिख धर्म के पवित्रा गुरूद्वारा हुजूर साहिब नांदेड जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए लाभकारी साबित होगी साथ ही उन श्रद्धालुओं के लिये काफी सहायक सिद्ध होगी, जो शिरड़ी में साई बाबा के दर्शनार्थ जाते है। इसके अलावा शनि सिंगनापुर जाने वालो को भी काफी राहत मिलेगी। महाराष्ट्र के जलगांव जंक्शन से यह दोनों ही धार्मिक स्थान काफी हद तक नजदीक पड़ते है। इस खबर से इन सभी धार्मिक स्थानों में श्रद्धा रखने वालों में बेहद खुशी का माहौल है। 


यह ब्लॉग खोजें