सूरतगढ़ में श्रीगंगानगर-हुजूर साहेब नांदेड़ एक्सप्रेस का ऐतिहासिक स्वागत:सिख संगतों ने कड़ाह प्रसाद खिलाया
श्रीगंगानगर - हुजूर साहेब नांदेड़ एक्सप्रेस का सूरतगढ़ पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। सिख संगतों ने बोले सो निहाल सत श्री अकाल के नारों से स्टेशन को गुंजा दिया। इस अवसर पर गुरुद्वारों से आया कड़ाह प्रसाद,लड्डू पेड़े,रेल लोको पायलेटों,गार्डों,कंडक्टरों, यात्रियों और स्वागत में पहुंचे लोगों को खिलाये गये।
एक्सप्रेस के सूरतगढ़ पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी भव्य स्वागत में शामिल हुए। विधायक राजेंद्र सिंह भादू,पूर्व राज्यमंत्री रामप्रताप कासनिया व पूर्व विधायक अशोक नागपाल,शरणपालसिंह मान मौजूद रहे।रेल नागरिक समिति के संयोजक लक्ष्मण शर्मा मदन ओझा दीवान बजाज विमल परिहार क्रांतिकारी महावीर प्रसाद भोजक,व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित सिडाना महामंत्री दर्शन भगत परनामी प्रतिष्ठित व्यापारी लक्ष्मीनारायण मूंदड़ा,रोटरी क्लब के के डांग,समाज सेवी अशोक भट्ट, सुखवंत चावला हरनेक सिंह गिल व हजारों नर नारी इस अवसर पर मौजूद थे।
यह एक्सप्रेस नांदेड़ बीकानेर के बीच आवागमन करती थी जिसे श्रीगंगानगर तक विस्तार दिया गया। आज सांसद निहालचंद ने श्रीगंगानगर से इस साप्ताहिक एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर शुभारंभ किया था। यह हर शनिवार को श्रीगंगानगर से रवाना होगी।
ः