सूरतगढ़ में वेश्यावृत्ति अड्डे पर 2 औरतें 2 आदमी गिरफ्तार
राजो देवी उर्फ चांदनी वार्ड 1 नया हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में चला रही थी वेश्यावृति का अड्डा।
प्रशिक्षु एएसपी IPS मृदुल कच्छावा ने की कार्रवाई। सभी को पीटा एक्ट में गिरफ्तार किया गया।मृदुल कच्छावा ने बताया कि वेश्यावृत्ति का यह अड्डा कस्बे के वार्ड नंबर 1 के राजो देवी उर्फ चांदनी के मकान में संचालित किया जा रहा था। पुलिस ने बताया कि राजो देवी उर्फ चांदनी बाहर से लड़कियां व औरतें बुलाकर कमीशन पर वेश्यावृति करवाती थी। पुलिस ने अपने स्तर पर रैकी की और इसके बाद पुलिस ने एक पुलिसकर्मी को बोगस ग्राहक बनाकर अडडे पर भेजा। बाद में इशारा मिलने पर पुलिस की टीम ने अड्डे पर दबिश दी तो राजोदेवी उर्फ चांदनी निवासी वार्ड नं 1 सूरतगढ़, रेशमा निवासी घड़साना वार्ड नं 14, अख्तर निवासी ठुकराना हाल वार्ड नं 1 सूरतगढ़, रमजान वार्ड नं 1सूरतगढ़ आपत्तिजनक अवस्था में मिले। पुलिस ने चारों को पीटा एक्ट में गिरफ्तार कर लिया