- करणीदानसिंह राजपूत-
सूरतगढ़ 19 अगस्त 2017.
इलाके के जाने माने पंडित नाथू लाल जी शर्मा का 89 वर्ष की आयु में 18 अगस्त की शाम को परलोक गमन हो गया। उनका अंतिम संस्कार 19 अगस्त को मुख्य कल्याण भूमि में किया गया। इलाके के गणमान्य सामाजिक,राजनैतिक व व्यापारी संगठनों के नेताओं,कार्यकर्ताओं, पत्रकारों, परिवार जनों व समाज के लोगों ने भाग लिया। विराटनगर जयपुर के निवासी पंडित नाथूलाल जी शर्मा ने सूरतगढ़ को अपनी कर्मभूमि बनाया और करीब पांच दशक तक सेवा भाव से पांडित्य की सेवाएं दी और आध्यात्मिक रूप से लोगों को परामर्श देने में भी आगे रहे। पंडित नाथूलाल जी अपने पीछे पुत्र और पुत्रियां पोतों पोतियों का भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं।
उनके पुत्र भी अपने अपने कार्य क्षेत्र में अच्छे व्यक्तित्व के माने जाते हैं।उनके पुत्रों में भवानी शंकर शर्मा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी पद से सेवानिवृत्त होने के बाद विराटनगर में बसे हैं।राजेंद्र प्रसाद रेलवे से सेवानिवृत्ति के बाद सूरतगढ़ में बसे हैं।सूरतगढ़ निवासी सुरेंद्र कुमार शर्मा वर्तमान में दूरदर्शन केंद्र श्रीगंगानगर में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत हैं। रामगोपाल शर्मा सूरतगढ़ में आकाशवाणी केंद्र में सीनियर टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं। ब्रहम प्रकाश शर्मा दैनिक भास्कर के सूरतगढ़ कार्यालय में संपादकीय ब्यूरो प्रमुख हैं।वीरेंद्र शर्मा सामान्य पंडिताई सेवा में कार्यरत हैं। नरेंद्र शर्मा दूरदर्शन केंद्र सूरतगढ़ में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं। महेंद्र शर्मा नगर पालिका सूरतगढ़ में फायर ब्रिगेड में कार्यरत हैं। दो विवाहित पुत्रियां तारामणि व सावित्री हैं।