और बलिदान को छाबड़ा परिवार तैयार-गौरव छाबड़ा पूजा के पति:
लोगों से सड़कों पर उतरकर गांधीवादी तरीके से साथ देने की अपील:
राजस्थान में शराबबंदी की मांग को लेकर आमरण अनशन पर चिकित्सालय में भर्ती कराई गई पूजा छाबड़ा के पति गौरव छाबड़ा ने कहा है कि पूजा छाबड़ा का अनशन चिकित्सालय में जारी है। गौरव ने पूरे जोश से कहा कि गुरूशरण छाबड़ा जी के बलिदान के बाद राजस्थान सरकार को और बलिदान लेने हैं तो उनका छाबड़ा परिवार और बलिदान को तैयार है। परिवार ने यह सोच लिया है। पूरा परिवार जनहित के इस मुद्दे को छोडऩे को किसी भी हालत में तैयार नहीं है।
गौरव ने राजस्थान की जनता से सड़कों पर उतर कर सहयोग देने की अपील की है जिसमें शांति से कार्यक्रम चलाने का कहा है।
गौरव छाबड़ा |