रविवार, 25 अगस्त 2019

एक दिन बेटियों के नाम-वसुंधरा में बेटियों का सम्मान


** करणीदानसिंह राजपूत **

वसुंधरा हॉस्पिटल सूरतगढ़ में 25 अगस्त रविवार को महावीर इंटरनेशनल सूरतगढ़ के सहयोग से एक दिन बेटियों के नाम के अंतर्गत स्कूली बच्चों की चित्रकला तथा रंग भरो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जूनियर ग्रुप में
तृप्ति जैन, आयरा चुघ तृतीय स्थान पर, आरोही द्वितीय स्थान पर, और पुश्ती वर्मा प्रथम स्थान पर रही।
सीनियर ग्रुप में 
भव्या, रुकमणी व रूबल तृतीय स्थान पर, मैत्री सुराणा द्वितीय स्थान पर, वंशिता छाबड़ा प्रथम स्थान पर रही।







श्रीमती डिंपल बेनीवाल,पूनम पूनिया, वंदना निर्णायक मंडल में थे।

डॉक्टर इंद्र चुघ के अनुसार अतिथिगण सीआरपीएफ के उप महा निरीक्षक श्री गिरीश जी चावला, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री रामेश्वर जी गोदारा, शैल्वी हॉस्पिटल जयपुर के वरिष्ठ ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉक्टर चिन्मय शर्मा, सूर्या सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल जयपुर की डायबिटीज एवं हार्मोन रोग विशेषज्ञ डॉक्टर वसुंधरा चुघ ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों से डॉ चुघ ने स्वास्थ्य से संबंधी प्रश्न पूछे व सही उत्तर देने वाले  अभिभावकों को  पुरस्कृत किया गया।
बालिकाओं ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जिन्‍हें पुरस्‍कृत भी किया गया।
कार्यक्रम में वसुंधरा हॉस्पिटल के स्टाफ एवं महावीर इंटरनेशनल  के अध्यक्ष वीर नत्थू राम कलवासिया, सुरेश सिडाना, चंद्र सिंह चौधरी, कालू राम बिश्नोई, सचिव राजेश वर्मा ने सहयोग किया। 
वोकार्ड लाइफ विंस के प्रतिनिधि संजय कुमार टेकवानी,अशोक धमीजा, अजित का विशेष सहयोग रहा.

कार्यक्रम में 25 अगस्त को जन्मी उपस्थित समस्त बालिकाओं का जन्मदिन भी  मनाया गया. डॉक्टर श्रीमती नरेश चुघ ने समस्त बालिकाओं को आशीर्वाद प्रदान किया एवं उपस्थित अतिथिगण व अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।



*************



यह ब्लॉग खोजें