मंगलवार, 8 जनवरी 2019

नशे पर अंकुश लगाने के लिये एसडीएम भी निरीक्षण करें- जिला कलक्टर श्री गंगानगर

जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि जिले में नशे पर अंकुश लगाने के लिय लगातार आकस्मिक निरीक्षण करते रहे। इसके लिये जिला स्तर के साथ-साथ एसडीएम स्तर पर भी निरीक्षण किये जाये। साथ ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अपना दूरभाष नम्बर आमजन के लिये उपलब्ध करवायें। कोई भी नागरिक किसी भी दुकान पर नशे की गोलियां बिकने की सूचना दे सकता है। सूचना देने वाले की जानकारी गुप्त रखी जायेगी। 

जिला कलक्टर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभा हॉल में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि दूरभाष पर सूचना देने वाले नागरिक का नाम नहीं  पूछें। जानकारी मिलते ही कार्यवाही करें। दवा बेचने की जो लाईसेंस शुदा दुकाने हैं, वे अपना लाईसेंस काउंटर के पास चस्पा करेंगें। उन्होंने कहा कि औषधि विभाग द्वारा जिन मेडिकल की दुकानों के अनुज्ञापत्र निलम्बित किये जाते है उस दौरान संबंधित थानाधिकारी भी निगरानी रखें कि संबंधित मेडिकल स्टोर नही खुले तथा निलम्बन अवधि में दुकान खुलने की सूचना आमजन भी दे सकते हैं । 

8-1-2019.

यह ब्लॉग खोजें