मंगलवार, 8 जनवरी 2019

अधिकारी दौरे पर जाने से पूर्व जानकारी देंगे-कलक्टर श्रीगंगानगर


जिला कलक्टर ने कहा कि जो अधिकारी क्षेत्र में दौरा व निरीक्षण के लिये जाते है, उन्हें साप्ताहिक सूचना दौरे पर जाने से पूर्व देनी होगी। यह भी बताना होगा कि वे इस तिथि को कहां-कहां जायेगें तथा क्या कार्य करेंगें। दौरे के बाद भी किये गये निरीक्षण इत्यादि की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगें। ब्लॉक स्तर के अधिकारी भी संबंधित एसडीएम को अपना प्लान देंगें। प्रति सप्ताह किये गये निरीक्षण की रिपोर्ट प्रत्येक सोमवार को सायं तक प्रस्तुत करनी होगी। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट गुणवत्तापूर्ण व तथ्यों के साथ हो। 

दि 8-1-2019.

यह ब्लॉग खोजें