बुधवार, 11 जुलाई 2018

सूरतगढ़ में गर्भस्थ शिशु संरक्षण समारोह29-30 जुलाई को होगा

गर्भस्थ शिशु संरक्षण का संभाग स्तरीय समारोह सूरतगढ़ में 29 और 30 जुलाई को होगा। आयोजन स्थल चौपड़ा धर्मशाला में होगा।

29 जुलाई को बाहर से आने वाली समितियां 5  बजे शाम तक अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगी। उसके बाद 6:00 बजे यहां के प्रसिद्ध है हनुमान खेजड़ी मंदिर में दर्शनों के लिए पहुंचेंगे। रात को 9:00 बजे आयोजन स्थल चोपड़ा धर्मशाला में मुक्ति फिल्म दिखाई जाएगी। भजन संध्या होगी।

30 जुलाई को सुबह 5:00 बजे प्रार्थना और सत्संग होगा। 6:30 बजे चाय। 8:00 बजे जलपान।

उसके बाद 8:30 बजे जन जागरण रैली निकाली जाएगी जिसमें छात्र छात्राओं के अलावा समितियों के लोग होंगे।11:00 बजे सम्मेलन और संकल्प समारोह होगा।दोपहर 1:30 बजे भोजन प्रसाद ग्रहण होगा।

3:00 बजे समापन समारोह होगा और 4:00 बजे बाहर से आने वाली समितियों को विदाई दी जाएगी।

आयोजनकर्ता सूरतगढ़ गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति के अध्यक्ष परसराम भाटिया उपाध्यक्ष शरण पाल सिंह मंत्री किशन लाल स्वामी और राजस्थानी के साहित्यकार मनोज कुमार स्वामी ने नागरिकों को इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है। यह कार्यक्रम संभाग स्तर का होगा। इसकी व्यापक तैयारी चल रही है।

 

यह ब्लॉग खोजें