सोमवार, 11 जून 2018

गांवों में पहुंचकर कर्जमुक्ति प्रमाणपत्र दे रही सरकार:भाजपा सरकार

श्रीगंगानगर के 91 हजार से अधिक किसानों के कर्जे माफ- निहालचंद सांसद

श्रीगंगानगर, 11 जून 2018.

सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री निहालचंद ने कहा कि राजस्थान में वर्तमान सरकार ने प्रदेश के लगभग 28 लाख किसानों का 8 हजार करोड़ रूपये की राशि का ऋण माफ किया है। पूरे प्रदेश में सरकार गांव-गांव जाकर किसानों को ऋण मुक्ति प्रमाण पत्र दे रही है। 


श्री निहालचंद सोमवार को गांव 5 केएसडी में ग्राम सेवा सहकारी समिति द्वारा आयोजित ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि श्रीगंगानगर जिले में 91 हजार 112 छोटे किसानों को इसका लाभ मिला है। जिले में 292 करोड़ रूपये की राशि जो किसानों द्वारा ऋण स्वरूप दी गई थी, सरकार ने माफ कर दी है। ग्राम सेवा सहकारी समिति 5 केएसडी में 281 किसानों का 95.24 लाख रूपये रूपये की राशि का ऋण माफ हुआ, जिसमें 125 लघु सीमांत किसान 48.93 लाख रूपये तथा अन्य 156 किसानों का 95.24 लाख रूपये की राशि माफ की है। 

श्री निहालचंद ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा करवाये गये विकास कार्यों से हर क्षेत्र में विकास हुआ है। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल व विधुत के क्षेत्रा में भारी सुधार हुआ है, जो यह दर्शाता है कि देश में विकास बहुत तेज गति से हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्रा आवास योजना में जहां गरीबों को पक्का आवास दिया, वही पर गरीब माताओं को धुएं से मुक्ति दिलाने के लिये उज्ज्वला योजना वरदान साबित हुई है, जिससे प्रत्येक गरीब महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन दिये गये है, वही पर प्रधानमंत्रा कृषि सिंचाई योजना, पक्के खालों का निर्माण, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, प्रधानमंत्रा फसल बीमा योजना के अलावा 2022 तक किसान की आय दौगुनी करने के प्रयास तेज गति से किये जा रहे है।




यह ब्लॉग खोजें