बुधवार, 3 मई 2017

सूरतगढ़:जोहड़पायतन अतिक्रमण:प्रशासन का पुतला जूतों की माला पहना फूंका:


राजस्व तहसील के आगे पुतले को जूतों से रौंदा लाठियों से पीटा और प्रशासनिक अधिकारियों को चोर चोर नारे लगाते जलाया:







पूर्व सरपंच मुखराम खिलेरी की अगुवाई में प्रदर्शन:


स्पेशल रिपोर्ट- करणीदानसिंह राजपूत
सूरतगढ़, 6  अप्रेल 2015.
आप डेट       3-5-2017.
भैरूंपुरा उर्फ सीलवानी ग्राम पंचायत क्षेत्र में जोहड़ पायतन व आबादी क्षेत्र में प्रभावशाली राजनैतिक भूमाफियों के अतिक्रमण को मांग व आंदोलन के बावजूद नहीं हटाए जाने पर आज स्थानीय प्रशासन का पुतला फूंका गया। उपखंड अधिकारी कार्यालय के आगे क्रमिक अनशन पंडाल से पुतले को लेकर नारे लगाते हुए किसान मजदूर जागरूकता मंच के लोग तहसील कार्यालय पहुंचे। कई लोगों के हाथों में नारे लिखी पट्टिकाएं थी जिन पर प्रशासन को चोर चोर लिखा हुआ था। नारे भी ऐसे ही लगाए गए।
कई सालों से प्रभावशाली लोगों ने जोहड़ पायतन व आबादी भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है, जिसकी कीमत 25 करोड़ रूपए से अधिक है। इस समय फसल ऊगाई हुई है जिसे प्रशासन राज्य हक में जब्त नहीं कर रहा है। आरोप है कि कब्जेधारी फसल काट कर ले जाऐं इसलिए प्रशासन कार्यवाही नहीं कर रहा है। 



इस विषय में पूरे मामले को पढऩा हे तो निम्र शीर्षक पर क्लिक करें।

जोहड़ व आबादी की 25 करोड़ की जमीन पर कब्जे:सत्ता की दादागिरी:प्रशासन की लाचारी:




यह ब्लॉग खोजें