* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 22 नवंबर 2025. सुभाषसिंह राजपूत की फोटो पत्रकारिता करीब 2006 के आसपास शुरू हुई। डिजिटल बड़े कैमरे जब यहां सूरतगढ़ में शुरू हुए तब सुभाषसिंह अधिक एक्टिव हुए। आज सुभाष एक लोकप्रिय पत्रकार है। राष्ट्रीय छवि के संवाददाता के रूप में ख्याति है। अनेक टेबलाईज्ड में इनके फोटो और रिपोर्ट्स छपे हैं।
* मेरे एक पुराने फोटो में सुभाषसिंह के फोटो पत्रकारिता की अच्छी झलक है।श्रीगंगानगर के एसपी रूपीन्द्र सिंह एक कार्यक्रम 2006 में यहां पंचायत समिति में आए तब सुभाष ने उनके फोटो लिए थे। सुभाष उनको वे फोटो कैमरे पर दिखा रहे थे,उस समय मैं एसपी से बात कर रहा था। मुझे नये पत्रकार का यह फोटो दिखाने का अंदाज अच्छा लगा और तुरंत अपने डिजीटल कैमरे में क्लिक कर लिया। यह फोटो पाठकों के समक्ष प्रस्तुत है।०0०
०0०






