रविवार, 23 नवंबर 2025

सूरतगढ़ स्टेशन दीवार पर मालिश कराने के पोस्टर.

 

सूरतगढ़ 23 नवंबर 2025.

रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार की दीवार पर चिपके गंदे पोस्टर हजारों यात्री स्त्री पुरूष लड़के लड़कियां देखते हैं मगर स्टेशन मैनेजर और जीआरपी आरपीएफ स्टाफ को नजर नहीं आते। स्टेशन मैनेजर, जीआरपी और आरपीएफ स्टाफ की अनदेखी और कार्वाई नहीं किए जाने के कारण लोग पोस्टर चिपका कर गंदा कुरूप बनाते रहते हैं। मसाज तेल मालिश के पोस्टर भी चिपकाने तक की हिम्मत लोग कर लेते हैं। रेलवे परिसर एकदम साफ रहना चाहिए। दीवारें भी साफ होनी चाहिए।



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमृत स्टेशन योजना के तहत सूरतगढ़ स्टेशन को सुंदर रूप देने के लिए अब तक 20 करोड़ रूपये से अधिक राशि खर्च हो चुकी है। स्टेशन परिसर को गंदा कुरूप बनाने वाले पोस्टरों पर विज्ञापन देने वाली संस्थाओं व्यक्तियों के मोबाइल फोन नंबर भी हैं। सुरक्षा विभाग के कर्मचारी अधिकारी इन पर चेतावनी देकर मुकदमा कार्वाई करे तो सुधार हो सकता है।०0०






 

यह ब्लॉग खोजें