* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ उपखंड में सूरतगढ़ पंचायत समिति का विशाल क्षेत्र अब दो भागों में बंटेगा और राजियासर पंचायत समिति बनेगी जिसका लाभ टिब्बा क्षेत्र के लोगों को होगा। राजनीतिक जागरूकता भी बढेगी।
कुछ नयी ग्राम पंचायतें बनेंगी जो राजियासर में होंगी। राजियासर पंचायत समिति में जनसंख्या सन् 2011 के अनुसार 95004 होगी।
टिब्बा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में सांवलसर, रत्तासर, लालगढ़िया 4 एलजीएम,हरिसिंहपुरा, 1बीपीसीएम,भोपालपुरा,हिंजरासर, राजियासर गांव,बीरमाना, बख्तावरपुरा,देईदासपुरा, गोविंद सर, गोपालसर, मोकलसर,रघुनाथपुरा, ठुकराना, उदयपुर गोदारान, हरदासवाली, एक एल एम,गुडली,मालेर, राजियासर स्टेशन, सिंगरासर,करड़ू,6डीडब्ल्यूएम, सोमासर और रायांवाली शामिल होंगी।
* राजनीतिक रूप से प्रदेश में भाजपा की सरकार है इसलिए उसको श्रेय मिलेगा और वर्तमान में संचालन कर रहे पूर्व राज्यमंत्री रामप्रताप कासनिया के खाते में यह जुड़ेगा। कासनिया 2023 का चुनाव जीत नहीं पाए लेकिन सत्ता में भागीदारी और संचालन उन्हीं का है।
* रामप्रताप कासनिया सन् 1972 से राजनीति में हैं। सन् 1972 में किसान यूनियन के पीलीबंगा के अध्यक्ष थे। इसके बाद आगे बढे। पीलीबंगा से विधायक चुने गये और तब उपमंत्री फिर राज्य मंत्री बने। सन् 2003 में भाजपा टिकट नहीं मिलने पर स्वतंत्र प्रत्याशी खड़े हुए और जीते। उस समय पीलीबंगा विधानसभा क्षेत्र में सूरतगढ़ तहसील का बड़ा क्षेत्र आता था। रामप्रताप कासनिया ने वसुंधरा राजे के मुख्यमंत्री काल में सन् 2007 में टिब्बा क्षेत्र के करीब 7 हजार किसानों को 2 बीघा तक बारानी भूमि के खातेदारी अधिकार मुफ्त में दिलाए थे। इसके अलावा करीब 2 हजार बालिग पुत्रों को जमीनी अधिकार दिलाए थे। अब यह राजियासर पंचायत समिति का बनाने का लाभ कासनीया के खाते में जुड़ जाएगा। घग्घर बहाव क्षेत्र में सरदारपुरा खर्था ठेठार का पुल बनाने का श्रेय रामप्रताप कासनीया को ही है जिसके कारण अनेक गांवों की दूरियां कम हुई वरना पहले घूम कर आवागमन होता था।
टिब्बा क्षेत्र को विकसित करने में अनेक लोगों के विचार रहे हैं।
* पत्रकार नानुराम तिवाड़ी जो राजस्थान पत्रिका में लिखते और इलाके में लोगों को जागरूक करते थे। अभी राजियासर गांव में उनका निवास है। अभी पत्रकारिता कर रहे भानीराम गोदारा इलाके के विकास के लिए जुटे हुए हैं जिनकी बहुत बड़ी सोच हर ग्राम को विकास से जोड़ने वाली है। ये राजस्थान पत्रिका से जुड़े हुए हैं। बद्रीनारायण शर्मा एक उच्चकोटि के किसान जिन्होंने खजूर बाग लगाकर टिब्बा क्षेत्र में नयी क्रांति ला दी। बद्रीनारायण शर्मा टिब्बा क्षेत्र के ही नहीं इलाके के इतिहास कार हैं जिन्होंने आंधियों और सात सात साल के आकाल को देखा भोगा और इलाके को विकसित करने की सोच से लोगों को आगे बढाया। आज 70 साल की उम्र में भी शर्मा जवानों की तरह काम करते हैं। स्व.गुमानसिंह राठौड़ ने भी टिब्बा क्षेत्र को विकसित करने में जीवन लगाया। उनके पुत्र पेपसिंह राठौड़ जो अभी पंचायत समिति सूरतगढ़ में डायरेक्टर हैं, और द्वारका प्रसाद लखोटिया, मोहन पूनिया, राजेंद्र सिंह भादू,राकेश बिश्नोई जैसे अनेक लोगों ने विकास के सपने देखे और काम किया। सुमित चौधरी छात्र नेता ने भी आवाज उठा रखी है कि राजियासर में राजकीय महाविद्यालय खुले। अनेक लोग हैं जिन्होंने विकास के लिए कुछ न कुछ किया। राजियासर पंचायत समिति के बनने से कार्य करने वाले लोग इलाके को और अधिक विकसित कर पाएंगे।
12 अप्रैल 2025.०0०
०००००
०००००