सूरतगढ़:महाराणा प्रताप चौक पर गुमटी से दुर्घटनाएं होंगी.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 3 अक्टूबर 2025.
महाराणा प्रताप चौक रेलवे रोड पर है जहां सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण वर्षों पहले बीच में गुमटी और घूमचक्कर इसलिए नहीं बनाया गया कि रात्रि को वाहन टकराएंगे और जाम लगेगा। अभी भी रेलवे रोड पर दुकानदार सड़क को छह से आठ फीट तक रोक लेते हैं और वाहनों के सड़क पर चलते घुमाव के लिए जितनी खुली सड़क चाहिए वह नहीं होती। गुमटी या घूमचक्कर बनाने से पहले वाहनों को चलाकर घुमाकर परीक्षण कर लिया जाए तो हालत साफ हो जाएगी। चौराहे पर यातायात नियंत्रण चाहिए उतना ही सड़क पर चाहिए। हालात यह है कि वृद्धों के लिए पैदल पट्टी यानि फुटपाथ पर चलने के लिए जगह नहीं होती। फुटपाथ पैदल पट्टी भी सड़क यातायात का ही भाग है जो पूरी तरह से असुरक्षित है और उसको खुला रखना ट्रैफिक पुलिस का दायित्व है। अनेक बार अखबारों में यह हालात छप चुके हैं।
महाराणा प्रताप की प्रतिमा के आगे कुछ ही फुट सामने गुमटी या घूमचक्कर बनाने से इस स्थल की सुंदरता का अंत तो होगा ही और दुर्घटनाएं और जाम भी शुरू होगा।०0०