शुक्रवार, 23 मई 2025

शहीद उधमसिंह की प्रतिमा के आगे कंक्रीट मलबा किसने लगाया

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 23 मई 2025. आवासन मंडल कालोनी के पास का आबादी क्षेत्र में शहीद उधमसिंह मार्ग राष्ट्रीय उच्च मार्ग नं 62 से जुड़ता है वहां शहीद उधमसिंह कम्बोज की आदमकद प्रतिमा है जिसके हाथ में पिस्तौल है जो शौर्य को दर्शाती है। इस सम्मानित क्रांतिकारी की प्रतिमा के आगे बड़े सीमेंट कंक्रीट के उखाड़े हुए कबाड़़ रखकर वाहन आवागमन रोकने की व्यवस्था जिसने भी की है या करवाई है वह मूर्खतापूर्ण है। प्रतिमा के आगे कबाड़़ लगा कर वहां की सुंदरता को खत्म कर दिया गया है।

* पत्रकार दृष्टि से उस क्षेत्र का आज अवलोकन करते समय यह अव्यवस्था देखी और फोटो सुबह 9-59 बजे खींचा गया।०0०



*****







यह ब्लॉग खोजें