नंबर प्लेट पर लाल पट्टी कारें.
* करणीदानसिंह राजपूत *
दि. 7 अप्रैल 2025.
ट्रैफिक पुलिस की ड्युटी की अनदेखी से नम्बर प्लेट पर अवैध लाल पट्टी लगी कारें मुख्य सड़कों पर चल रही है। बड़े लोग,नेता, राजनीतिक कार्यकर्ता,जैसे अनेक लोगों ने अपनी कारों की नंबर प्लेट पर लाल पट्टी लगा रखी है। समाचार के शुरू में ही लिख दिया है कि इसके लिए पूरी तरह से ट्रैफिक पुलिस जिम्मेदार है। पहले लाल पट्टी कारें कुछ गिनती की चलती थी और कार्रवाई नहीं होने के कारण अब हर सड़क पर दिखाई देती हैं।
* इसके अलावा नंबर प्लेट पर साईनबोर्ड जैसे पद नाम लिखी कारें भी चल रही हैं। जाति नाम लिखी कारें भी चल रही है। लाल पट्टी कारें अपने आपको अवैध रूप से बड़ा दिखाने के लिए और कहीं रोके नहीं के लिए चल रही है।०0०
करणीदानसिंह राजपूत,
पत्रकार ( राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क सचिवालय से अधिस्वीकृत)
सूरतगढ़ ( राजस्थान )
94143 81356
******