गुरुवार, 10 अप्रैल 2025

भगवान महावीर जयंती पर प्रभातफेरी व कार्यक्रम हुए.

 



* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 10 अप्रैल 2025.

जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव गुरुवार को सूरतगढ़ में सकल जैन समाज द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 

💐भारतीय जैन संगठना के तत्वावधान में प्रातः प्रभात फेरी निकली गई जो श्री पार्श्वनाथ जैन मंदिर से रवाना होकर शहर के मुख्य बाजार से होती हुई मंदिर परिसर पर ही विसर्जित की गई।

प्रभात फेरी में बच्चों सहित जैन समाज के विभिन्न घटकों के महिला पुरुषों ने भगवान महावीर का जय घोष करते हुए गीतिका के माध्यम से अपने भावों को प्रकट किया। 





💐जैन मंदिर में स्नात्र पूजा रखी गई। 

💐बीजेएस द्वारा हनुमान खेजड़ी मंदिर रोड पर एक पौधा लगाया गया। 

💐तेरापंथ सभा द्वारा तेरापंथ भवन में भगवान महावीर जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

💐 श्री जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ द्वाराआराधना भवन में भजनों का कार्यक्रम  रखा गया। ०0०







यह ब्लॉग खोजें