शनिवार, 29 मार्च 2025

राष्ट्र निर्माण में युवा महत्वपूर्ण:शरणपालसिंह मान


* करणीदानसिंह राजपूत *

श्रीगंगानगर, 29 मार्च 2025.
राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तहत शनिवार को रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में कोटा में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वीसी के माध्यम से प्रसारण नई धानमंडी के दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन सभागार में किया गया। इस दौरान नवनियुक्त कार्मिकों ने नियुक्ति पत्र पाकर खिले चेहरों से माननीय मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
 जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कलक्टर डॉ. मंजू, एडीएम प्रशासन श्री सुभाष कुमार, एडीएम सतर्कता श्रीमती रीना, श्री शरणपालसिंह मान, जिला परिषद सीईओ श्री गिरधर, सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला, पीएमओ डॉ. दीपक मोंगा, श्री हिमांशु बिहाणी सहित अन्य मौजूद रहे। माननीय मुख्यमंत्री महोदय के संबोधन के पश्चात अतिथियों द्वारा नवनियुक्त चयनित कार्मिकों को वेलकम किट और नियुक्ति पत्र सौंपे गए। जिलाकलेक्टर मंजू एवं शरणपालसिंह मान ने नियुक्ति पत्र सौंपे।

* श्री शरणपालसिंह मान ने अपने संबोधन में नव नियुक्त कार्मिकों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्रनिर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए युवा देश-प्रदेश के विकास में सकारात्मक योगदान दें। उन्होंने 30 मार्च को राजस्थान दिवस और नववर्ष की उपस्थितजनों को बधाई देते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री विकसित राजस्थान की संकल्पना को साकार करने के लिए प्रदेश के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्ध हैं। युवाओं के सपने साकार करने के लिए मुख्यमंत्री निरंतर प्रयासरत हैं।






 राज्य स्तरीय कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा स्कूल के विद्यार्थियों को 300 करोड़ रुपए से अधिक की राशि हस्तान्तरण कर स्किल नीति और युवा नीति का विमोचन किया गया। मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान के तहत जिला मुख्यालयों पर रोजगार मेलों का आयोजन भी किया गया।
 इस अवसर पर उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक श्री हरीश मित्तल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक श्री वीरेंद्र सिंह, सीडीईओ श्री गिरजेशकान्त शर्मा, डॉ. सुरेंद्र बिश्नोई, श्री दुष्यंत जैन, श्री प्रदीप धेरड़, श्री जयप्रकाश शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे। मंच संचालन श्री वेद पाहवा ने किया जबकि सीएमएचओ डॉ. सिंगला ने धन्यवाद जताया। ०0०





****

यह ब्लॉग खोजें