शनिवार, 29 मार्च 2025

बिना फार्मासिस्ट के कितने मेडिकल स्टोर?

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

 अनेक मेडिकल स्टोरों पर फार्मासिस्ट नहीं है। बिना फार्मासिस्ट के मेडिकल स्टोर चलाया नहीं जा सकता। फार्मासिस्ट की उपस्थिति जरूरी है। यहां अनेक मेडिकल स्टोरों ने फार्मासिस्ट के प्रमाण पत्र किराए पर यानि शुल्क पर लेकर को लगा रखा है। दवाओं के साल्ट के बारे में फार्मासिस्ट को जानकारी होती है। लेकिन दुकान मालिक या काऊंटर पर बैठे व्यक्ति को दवा के साल्ट के बारे में जानकारी नहीं होती। मेडिकल स्टोरों पर फार्मासिस्ट के बिना गड़बड़ी भी हो सकती है।

* सबसे बड़ा घोटाला यह है कि फार्मासिस्ट ने अपना लायसेंस मेडिकल स्टोर पर लगा रखा है, मतलब वहां कार्यरत है लेकिन असल में वह कहीं दूसरे स्थान पर नौकरी या कोई व्यवसाय कर रहा है। एक ही व्यक्ति दो जगह नौकरी कैसे संभव है?मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्ट का उपस्थिति रजिस्टर अनिवार्य हो ताकि दो जगह की उपस्थिति का भ्रष्टाचार बंद हो। 

👌 जहां फार्मासिस्ट का लायसेंस किराये पर हो ,उन्हीं में से अनेक मेडिकल स्टोरों पर कमाई के लिए ड्रग नशे को बेचे जाने की शिकायतें होती है। 

👌 ड्रग इंस्पेक्टर जब भी कार्रवाई करता है। मेडिकल स्टोर्स को कुछ दिनों के लिए बंद करते हैं। फार्मासिस्ट पर भी कार्वाई हो उस न्यूज के साथ फार्मासिस्ट का नाम भी अनिवार्य हो। जब जांच हो तब फार्मासिस्ट के बयान भी अनिवार्य रूप से लिए जाएं ताकि किराए पर लायसेंस का घपला बंद हो। 

---

29 मार्च 2025.

करणीदानसिंह राजपूत,

पत्रकार ( राजस्थान सरकार से अधिस्वीकृत)

सूरतगढ़ ( राजस्थान )

94143 81356

*****

०0०






यह ब्लॉग खोजें