शनिवार, 2 अगस्त 2025

सूरतगढ़ में नेता को नेता ने खरीदा.बड़ी डील की चर्चा.

  


* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 2 अगस्त 2025. भाजपा नेता और विरोधी पार्टी के एक नेता और एक दलाल के बीच में बहुत बड़ी डील होने की चर्चा गर्म है। भाजपा नेता के आगे विरोधी पार्टी का नेता  सरेंडर हुआ। चर्चा है कि इस नेता ने सरेंडर होने की काफी बड़ी रकम ली। चर्चा यह है कि इस बड़ी रकम में बड़ा गेम चला। दलाल नेता भी इस डील में शामिल रहा। यह डील मई जून के करीब सिरे चढी। भाजपा विरोधी पार्टी का नेता भ्रष्टाचार के अनेक मामलों में चर्चित रहा है और पार्टी उसके विरुद्ध कुछ भी कर पाने में असमर्थ हो रही है। चर्चा है कि भाजपा विरोधी पार्टी के जननेता को यह सब मालुम है और वे भी एकदम चुप हैं और अभी तक कोई कार्वाई नहीं कर पाए हैं। उक्त नेता के पास बड़ा पद है और उसे हटाया जाता है तो समझा जाएगा कि जनसेवक नेता की चली है। जनसेवक नेता के साथ हर समय हर कार्यक्रम में वह साथ रहता है। एक सिक्का एक तरफ जनसेवक नेता और एक तरफ वह नेता। अब लोगों को मालुम पड़ रहा है इसलिए कोई खेला हो सकता है। जन सेवक नेता के पास उसे दूर करने,पार्टी में पद से हटवाने की कोशिश के अलावा कोई रास्ता नहीं है।आजकल जन सेवक नेता के ग्रह पक्ष में नहीं चल रहे हैं।०0०






यह ब्लॉग खोजें