मंगलवार, 25 मार्च 2025

सूरतगढ़:प्रतिमा स्थल पोस्टरों से बदरंग: क्रांतिकारी चुप.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

क्रांतिकारियों महापुरुषों के प्रतिमा स्थल और सरकारी भवनों की दीवारें प्रचार सामग्री से बदरंग करने वालों पर कार्रवाई करने के लिए नगरपालिका प्रशासन को शिकायत करने में शहर के क्रांतिकारी चुप हैं। नगरपालिका प्रशासन शहर के विरूपण का मुकदमा करवा सकती है और यह जिम्मेदारी भी है। शहर का मुख्य स्थल महाराणा चौक ही समाज नहीं देखता क्रांतिकारी भी नहीं देखते।

* सुभाष चौक पर अवकाश के दिनों में दुकानदार होटल वाले कचरे के ढेर लगा देते हैं।


* भारत माता चौक और रानी लक्ष्मीबाई चौक स्थल पोस्टरों से विरुप किए हुए हैं।




* नगरपालिका का आयुर्वेद चिकित्सा भवन पर पोस्टरों की भरमार है। 

* सरकारी कार्यालयों की दीवारें भी पोस्टरों से चाहे जो बदरंग करदे। पोस्टरों पर संस्थाओं के मोबाइल नं भी हैं। नगरपालिका उनको चेतावनी देकर मुकदमा कर सकती है।०0०

*****




यह ब्लॉग खोजें